तेजी पर खुलने के बाद फिसला शेयर बाजार, अब दोनों सूचकांक लाल निशान पर

bse down

नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 54,515 के स्तर पर खुला।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 48 अंक या 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 16,288 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर जारी नहीं रही और एक घंटे के भीतर ही दोनों सूचकांक लाल निशान पर आ गए।

फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 280 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 70 अंक फिसलकर 16,200 के स्तर से नीचे आ गया है। बता दें कि बाजार खुलने के साथ लगभग 840 शेयरों में तेजी दिखी, 574 शेयरों में गिरावट आई और 117 शेयर अपरिवर्तित रहे।

इससे पहले सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 54,365 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 62 अंक की गिरावट के साथ 16,240 के स्तर पर बंद हुआ था।

बीते तीन दिनों की गिरावट के चलते शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को 11.4 लाख करोड़ रुपये का चूना लगा था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीन दिनों बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 248.3 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया।

Back to top button