
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, 555 अंक टूटा सेंसेक्स

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिवस आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला जरूर, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में लाल निशान पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 555 अंक टूटकर 60,755 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 195 अंकों की जोरदार गिरावट के बाद 18,113 के स्तर पर बंद हुआ।
हरे निशान पर खुला था बाजार
इससे पहले सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। बीएसई का सेंसेक्स 119 अंक की तेजी लेकर 61,428 के स्तर पर खुला था,
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी सूचकांक ने 36 अंक उछलकर 18,344 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
सोमवार को बढ़त के साथ हुआ था बंद
सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 86 अंक की तेजी के साथ 61,309 के स्तर पर बंद हुआ था।
इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक की बढ़त के साथ 18,300 के स्तर के पार पहुंचकर 18,308 के स्तर पर बंद हुआ था।