हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में तेजी
मुंबई। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 232.01 अंकों (0.46 फीसदी) की तेजी के साथ 50772.49 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.40 अंक (0.29 फीसदी) ऊपर 15218.70 के स्तर पर खुला। आज 1453 शेयरों में तेजी आई, 357 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,807.93 अंक यानी 3.70 फीसदी मजबूत हुआ।
इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
कंपनियों के तिमाही परिणाम लगभग आ जाने के बाद अब इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल कोविड-19 मामले में अद्यतन रिपोर्ट के साथ वैश्विक रुख से तय होगी। यह बात विश्लेषकों ने कही है। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान कोविड-19 मामलों में घटने की प्रवृत्ति के साथ मानक सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
पिछले कारोबारी सप्ताह में देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में 2,41,177.27 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एसबीआई, आईटीसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा,
ओएनजीसी, डॉक्टर रेड्डी और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एशियन पेंट्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एम एंड एम, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।