510 अंकों की जोरदार तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 15 हजार के पार
नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। तेजी का यह सिलसिला चार दिनों से जारी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 510.62 अंकों (1.03 फीसदी) की भारी तेजी के साथ 50244.46 के स्तर पर खुला। निफ्टी 145.40 अंक यानी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 15009.90 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 145.40 अंक यानी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 15009.90 के स्तर पर खुला। आज 1151 शेयरों में तेजी आई, 201 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 43 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक बाजारों का हाल
हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 241 अंक ऊपर 29,250 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स एक अंक की गिरावट के साथ 3,456 पर आ गया है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स आठ अंकों की बढ़त के साथ 3,190 पर कारोबार कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 31 अंकों की बढ़त से 7,351 पर पहुंच गया है। जापान का निक्केई इंडेक्स 62 अंक ऊपर 29,054 पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिका का डाउ जोंस 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 164.55 अंक नीचे 33,820.40 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 39.19 अंक नीचे 14,051.00 पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों का हाल
आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचसीएल टेक के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति, सन फार्मा, आदि शामिल हैं।