लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 587.7 अंकों की गिरावट

मुंबई। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बाजार के खुलते ही जोरदार गिरावट देखी गई। सुबह 10.55 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 587.7 अंकों (1.19 फीसदी) की गिरावट के साथ 48592.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 154.85 अंक यानी 1.06 फीसदी नीचे 14,394.55 के स्तर पर था। 

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, यूपीएल, टाटा स्टील और अढाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और एफएमसीजी से अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें मेटल, आईटी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 302.03 अंकों (0.60 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,749.41 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 87.30 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 14,727.50 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.32 बजे सेंसेक्स 49,477.15 व निफ्टी 14,648.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार 

बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 871.13 अंक यानी 1.74 फीसदी नीचे 49180.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 265.35 अंक यानी 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14549.40 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button