लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, करीब 450 अंक गिरा सेंसेक्स
मुंबई। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 449.72 अंक या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 59,217.88 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.80 अंकों (0.69 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,626.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार में 647 शेयरों में तेजी आई, 1069 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक या 1.74 फीसदी के लाभ में रहा।
इसलिए आई गिरावट
क्रूड ऑयल में तेजी से शेयर बाजार प्रभावित हुआ। तीन साल में पहली बार कच्चा तेल 80 डॉलर के पार पहुंच गया है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है। साथ ही चीनी कंपनी एवरग्रांड के दिवालिया होने की अशंकाओं के बीच घरेलू बाजार प्रभावित हुआ।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, सन फार्मा, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं रिलायंस, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी, आईटीसी, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टाइटन, एम एंड एम, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, डॉक्टर रेड्डी,
इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज ऑटो, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 341.92 अंक (0.57 फीसदी) नीचे 59325.68 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 137.10 अंक (0.77 फीसदी) नीचे 17611.50 पर था।