बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार सेंसेक्स में 300 अंक की उछाल

bse up

मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। कारोबार शुरू होने के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक उछलकर खुला।

फिलहाल, सेंसेक्स 312 अंक की बढ़त के साथ 60,946 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही एनएसई के निफ्टी ने 100 अंक की तेजी के साथ कारोबार शुरू किया और फिलहाल की उछाल के साथ 18,154 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

मंगलवार को हरे निशान पर हुआ था बंद

बीते कारोबारी दिन मंगलवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 60,617 के स्तर पर, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 52 अंकों की बढ़त लेकर 18,055 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था।

टीटीएमएल की उड़ान थमी, वोडाफोन-आईडिया के शेयर चढ़े

वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) यानी टीटीएमएल में सरकार द्वारा हिस्सेदारी लेने के फैसले के बाद आज शेयर बाजार में दोनों स्टॉक्स में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 

मंगलवार को वोडाफोन-आइडिया 20 फीसदी से ज्यादा लुढ़कने के बाद आज सुबह 10:34 बजे तक 6.36% तक उछल चुका था तो वहीं, टीटीएमएल की पिछले एक पखवाड़े से चल रही अपर सर्किट की उड़ान थम गई।

आज टीटीएमएल में 5 फीसद का लोअर सर्किट लगा है। अब टीटीएमएल का शेयर प्राइस 14.50 रुपये के नुकसान के साथ 275.65 रुपये पर आ गया है। मंगलवार को यह 290.15 रुपये पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button