1137 रुपये उछली चांदी, गिरे सोने के भाव; जानें सर्राफा बाजार का लेटेस्ट रेट
नई दिल्ली। आज मंगलवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव शुक्रवार के मुकाबले मात्र 54 रुपये सस्ता होकर 47332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और अंत में 105 रुपये गिरकर 47281 रुपये पर बंद हुआ।
वहीं चांदी 1049 रुपये महंगी होकर 69424 रुपये प्रति किलो के दर से खुली और 1137 रुपये चढ़कर 69514 रुपये पर बंद हुई ।बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 15 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 15 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47281 47386 -105
Gold 995 (23 कैरेट) 47092 47196 -104
Gold 916 (22 कैरेट) 43309 43406 -97
Gold 750 (18 कैरेट) 35461 35540 -79
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27659 27721 -62
Silver 999 69514 Rs/Kg 68377 Rs/Kg 1137 Rs/Kg
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है।