टोक्यो ओलंपिक गेम्स पर कोरोना संक्रमण का साया, खेल गांव में मिला पहला केस

tokyo olympics 2020

टोक्यो। जापान के टोक्यो शहर में होने वाले ओलंपिक खेलों पर कोरोना संक्रमण का साया मंडरा रहा है। ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए बनाए गए खेल गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की सूचना आयोजकों ने दी है।

खेल शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी रह गया है। कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल से लगातार खेल प्रभावित हो रहे हैं और यह क्रम अब भी जारी है। यह पहला ऐसा मामला है, जो इन खेलों में कोराना संक्रमण के बारे में चिंताओं को बढ़ाता है।

टोक्यो 2020 के सीईओ तोशीरो मुटो ने पुष्टि की है कि खेलों के आयोजन में शामिल विदेश से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने गोपनीयता की वजह से इस खिलाड़ी की राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया।

Tokyo 2020 CEO says 80% of venues secured for Olympics
टोक्यो 2020 के सीईओ तोशीरो मुटो

बता दें कि इस बार वैश्विक महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 ज्यादातर दर्शकों के बिना और कड़े क्वारंटाइन नियमों के तहत आयोजित किए जा रहे हैं।

इससे पहले आयोजकों ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि जापान में एक एथलीट और पांच ओलंपिक वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ये खबर ऐसे समय में आई, जब ब्राजील की ओलंपिक जूडो टीम की मेजबानी करने वाले होटल के 8 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने की पुष्टि हुई।

इसके अलावा रूस की रग्बी सेवन्स टीम के एक स्टाफ सदस्य के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button