Hollywood: आधी उम्र की हसीना के प्यार में 61 साल के टॉम क्रूज, तीन शादी के बाद फिर से हुआ प्यार..
Tom Cruise: हॉलीवुड की पॉप्युलर फ्रेंचाइजी ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फेम टॉम क्रूज को फिर से प्यार मिलने की खबर है। तीन बार शादी के बावजूद भी सिंगल रहे टॉम क्रूज को लेकर लेटेस्ट खबर ये है कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है
तीन बच्चों के पिता और तीन शादी कर चुके 61 साल के हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़ को लेकर लेटेस्ट खबर है कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर रशियन सोशलाइ एल्सीना खैरोवा के साथ इस वक्त खूब वक्त बिता रहे हैं और रात भी कई बार उनके अपार्टमेंट में ही कटती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि उन्होंने एक रशियन हसीना पर अपना दिल हारा है। 61 साल के टॉम क्रूज की लाइफ में 36 साल की रशियन सोशलाइट Elsina Khayrova ने एंट्री मारी है। खबर है कि टॉम ने अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार एल्सीना खैरोवा के सर्कल में ये बात हर किसी को पता है कि वो और टॉम क्रूज इल वक्त रिलेशन में हैं। ये बात किसी इनसाइडर मे ही डेली मेल को बताई है। बताया ये भी गया है कि पिछले कुछ सप्ताह में दोनों काफी क्लोज़ हो गए हैं और इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि उनकी साथ में कोई भी फोटो किसी फोटोग्राफर के हाथ न लगे, क्योंकि दोनों अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं।
खैरोवा के अपार्टमेंट में साथ बिताते हैं वक्त
हाल ही में लंदन के एयर एम्बुलेंस चैरिटी के सपोर्ट में आयोजित डिनर पार्टी में दोनों मौजूद थे। यहां बतौर गेस्ट प्रिंस विलियम्स भी मौजूद थे। दोस्तों ने भी कन्फर्म किया है कि दोनों अधिकतर टाइम खैरोवा के मल्टी मिलियन डॉलर वाले अपार्टमेंट में साथ वक्त बिताया करते हैं। कोई मौकों पर वे लंदन के कई एक्सक्लूसिव रेस्ट्रॉन्ट में डिनर के लिए भी साथ जा चुके हैं।
तीन शादियां कर चुके टॉम 3 बच्चों के हैं पिता
वहीं बता दें कि टॉम तीन बच्चों के पिता हैं और उन्होंने अब तक तीन शादियां की हैं और उनसे अलग हो चुके हैं। टॉम ने पहली शादी मिमी रोगर्स से साल 1987 में की थी और दोनों साल 1990 में अलग हो गए। इसके बाद टॉम की लाइफ में उसी साल 1990 में निकल किडमन की एंट्री हुई और दोनों 2001 में अलग हो गए। इस रिश्ता के टूटने के बाद टॉम ने करीब 5 साल बाद 2006 में केटी होम्स से शादी रचाई, लेकिन ये रिश्ता भी पूरी लाइफ चल नहीं पाया। दोनों साल 2012 में अलग हो गए।