Summer Vacation: गर्मियों में है घूमने का प्लान, तो जाये देवभूमि
Travel Tips: गर्मियों में मौसम में लोग अकसर चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी जगहों पर जाने की योजना बनाते हैं। स्कूलों में मई में Summer Vacation शुरू हो जाएंगे जो कि जून तक रहते हैं। डेढ़ से दो माह के बीच पहाड़ों में घूमने के लिए बेस्ट टाइम होता है। देवभूमि उत्तराखंड में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं।
स्कूलों में समर वेकेशन मई से ही शुरू हो जाते है। जो कि जून तक रहते हैं। ऐसे में इन डेढ़ से दो महीनों के बीच पहाड़ों में घूमने के लिए बहुत याचा समय रहता है। ऐसे लोकेशन का चयन करें, जहां पहुंचना आसान हो और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकें। तो ऐसे में उत्तराखंड एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। उत्तराखंड को ‘देवभूमि’ भी कहा जाता है।
उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है और देश समेत दुनियाभर से पर्यटकों को आकर्षित करता है।और अगर एक बार आपने उत्तराखंड के पहाड़ों की सैर कर ली तो आप बार-बार यहां घूमने के लिए आया करेंगे।आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।
पहाड़ों की रानी मसूरी
मसूरी उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन है। जिसे पहाड़ों की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है। राजधानी देहरादून से मसूरी की दूरी लगभग 38 किलोमीटर है। देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट इस जगह को देखने के लिए आते हैं। कपल्स खासतौर से यहां हनीमून के लिए आते हैं। सर्दियों में यहां जमकर बर्फबारी होती है। मसूरी और उसके आसपास भी आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे।
प्राचीन झीलों का घर नैनीताल
नैनीताल पहाड़ों से घिरा हुआ खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह उत्तराखंड की फेमस जगहों में से एक है। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा। नैनीताल कई प्राचीन झीलों का घर भी है और इसलिए इसे ‘भारत का झील जिला’ भी कहा जाता है। आप यहां साल भर में काभी भी घूमने के लिए आ सकते हैं। हालांकि बरसात के मौसम में यहां जरूर थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
उत्तराखंड में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जो भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है। पार्क में पक्षियों की लगभग 500 प्रजातियां और 400 प्रकार के पेड़ हैं। देश ही नहीं, विदेशों से भी टूरिस्ट यहां आते हैं। यहां आकर आप जंगल सफारी पर जाकर जानवरों को बेहद नजदीक से देख सकते हैं। यह पार्क मुख्य रूप से प्रोजेक्ट टाइगर के लिए पहचाना जाता है ।
फेमस हिल स्टेशन रानीखेत
रानीखेत उत्तराखंड का एक फेमस खूबसूत हिल स्टेशन है। ब्रिटिश काल की खूबसूरत पत्थर की इमारतें इस हिल स्टेशन को और भी ज्यादा खास बनाती हैं। रानीखेत में आपको कई सारी घूमने की जगह भी मिलेंगी जैसे आशियाना पार्क और रानी झील खूबसूरत पिकनिक स्पॉट हैं। प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन सेब, खुबानी, आड़ू और विभिन्न फलों के ऑर्किड के लिए जाना जाता है। गर्मी के मौसम में यहां पर्टयकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। सर्दियों में यहां बर्फबारी भी होती है।
उत्तराखंड की राजधनी देहरादून
देहरादून उत्तराखंड के सबसे फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है। देहरादून राज्य की राजधानी भी है। देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय सर्वेक्षण, भारतीय वन्यजीव संस्थान है। असाधारण बौद्ध संरचना और तिब्बती धर्म के पवित्र विद्यालय के लिए प्रसिद्ध, बुद्ध मंदिर देहरादून शहर में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगह है। यहां घूमने की फेसम जगहों में टाइगर फॉल्स, मालसी डियर पार्क, माइंड्रोलिंग मठ, सहस्त्रधारा है।
देवताओं के प्रवेश द्वार ‘हरिद्वार’
हरिद्वार हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है। हरिद्वार ‘देवताओं के प्रवेश द्वार’ के नाम से भी फेमस है। गंगा नदी के किनारे स्थित हरिद्वार अपनी जीवंत संस्कृति और कई मंदिरों के लिए फेमस है। यहां घूमने की फेमस जगहों में हर की पौड़ी घाट, मनसा देवी मंदिर, राजाजी राष्ट्रीय उद्यान, चंडी देवी मंदिर आदि है।