Tariff War Impact: ट्रंप के फैसले से अमेरिकियों को भी झटका! खाना-पहनना होगा महंगा…

Tariff War Impact: ट्रंप प्रशासन बेफिक्र होगा क्योंकि अमेरिका चीन से बड़े पैमाने पर सामानों का आयात करता है, लेकिन चीन कम चीजें खरीदता है। ऐसे में टैक्स लगाने से भी अमेरिका को ज्यादा असर नहीं होगा। 

Trade War Impact: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार एक बार फिर बनने के बाद ट्रेड वार का बिगुल दोबारा बज गया। हालांकि इसके बाकी दुनिया तो सहमी ही, अमेरिकी भी कम सहमे नहीं होंगे। इसकी वजह ये है कि इसके चलते उनका खाना-पीना, कपड़े, जूते, बर्तन, एसी, फ्रिज, हीटर इत्यादि आम जरूरत की चीजें भी महंगी होने की आशंका है। यहां एक लिस्ट दी जा रही है जिसमें यह है कि अमेरिका जो चीजें आयात करता है, उसमें से आधा से अधिक तो सिर्फ तीन ही देश मेक्सिको, कनाडा और चीन से मंगाता है.

टैरिफ वॉर

ग्लोबल टाइम्स की ये सुर्खियां बताती है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आने के बाद चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर शुरू हो चुका है. अगर दोनों देश इस विवाद को नहीं सुलझाते हैं तो ये टैरिफ वॉर एक पूर्ण व्यापार युद्ध में बदल सकता है. चीन की ओर से ये तीन घोषणाएं तब हुईं जब इससे पहले 1 फरवरी को अमेरिका ने चीन से होने वाले सभी आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की. ये घोषणा ट्रंप की उस नीति का हिस्सा है जहां उनकी सरकार ये मानती है कि चीन अमेरिका से सामान के आयात पर अतार्किक कर लगाता है.

अब सवाल उठता है कि अगर टैरिफ लागू हो जाता है, तो महंगाई कितनी परेशान करेगी। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप खुद स्वीकार कर चुके हैं कि हाई टैरिफ से अमेरिकी लोगों को महंगाई का झटका लग सकता है लेकिन उनका कहना है कि अमेरिकी हितों की सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी भी है। इन तीनों देशों की अमेरिकी आयात में एक तिहाई से अधिक हिस्सेदारी है जहां से सालाना 1 लाख करोड़ डॉलर से अधिक चीजें अमेरिका में आती हैं।

कनाडा, मेक्सिको और चीन से ट्रेड वार में अमेरिका में क्या महंगा होगा, इसके बारे में यहां बताया जा रहा है। चीन की बात करें तो 10 फरवरी से इसने अमेरिका से कोयला और लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) के आयात पर 15 फीसदी तो कृषि से जुड़ी चीजों, कच्चे तेल और कुछ ऑटोमोबाइल्स पर 10 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है तो ये चीन में महंगी हो जाएंगी।

Back to top button