सूर्य अस्त रोड व्यस्त ,लक्ष्मी मार्केट की आम जनता पस्त

लखनऊ : हम बात कर रहे हैं गोमती नगर विस्तार की मुख्य मार्केट लक्ष्मी बाज़ार की जहाँ सूर्य अस्त होते ही रोड व्यस्त हो जाती है और लक्ष्मी मार्केट की आम जनता का सड़क पर चलना बेहाल हो जाता है .

इमेज क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म

दरअसल विगत कुछ दिनों से गोमती नगर विस्तार की मुख्य मार्केट लक्ष्मी बाज़ार में वाइन और बियर शॉप के कारण आये दिन जाम की स्थिति हो जाती है .बुजुर्गो ,महिलाओं और बच्चों का पैदल चलना दुशवार हो जाता है . लोग हाथों में वाइन और बियर की बोतलें लिए इधर उधर घूमते नजर आते है . ज्यादातर लोगों की गाड़ियां भी सड़क पर सही से पार्क नहीं होती .कुछ कहने पर झगडा करने के लिए तैयार हो जाते है .

इमेज क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म

गोमती नगर विस्तार का ये क्षेत्र कई VIP लोगो से भरा है लेकिन पुलिस इस मामले में अतिक्रमण के लिए चुप्पी साधे पड़ी है.बारिश की स्थिति में यहाँ का हाल और बुरा हो जाता है .जब कि मुख्यमंत्री कई बार कड़ी कार्यवाही के लिए दिशानिर्देश जारी कर चुके है .लेकिन पुलिस और यातायात विभाग इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठा है .

वाइन और बियर की 3 शॉप होने के कारण यहाँ शाम का माहौल अलग ही हो जाता है .लोग जल्दी जल्दी में अपनी गाड़िया रोड पर ही पार्क कर खरीदारी में व्यस्त हो जाते है . उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि रोड पर जाम की स्थिति बन गयी है .

Back to top button