हुस्न और इश्क के जाल मे फंस युवा हो रहे कंगाल.. हनी ट्रेप गिरोह का पर्दाफाश

Honey Trap: ये खूबसूरत धोखा है, एक चक्रव्यूह है हुस्न और इश्क का एक ऐसा जाल है जिसमें एक बार जो फंसा फिर बाहर नहीं निकल पाया। इस चक्कर में अबतक ना जाने कितने लोग जिंदगी का जंजाल बना चुके है। UP के नोएडा मे हुस्न के जाल मे फंसाकर युवाओं को कंगाल किये जाने का ऐसा ही मामला सामने आया है। 2 लड़कियां और गैंग के कुछ मेंबर भी अरेस्ट हुए है। 10 जून को मुरादाबाद के असदुर्रह्मान के पास रिफा नाम की लड़की की कॉल आती है। मीठी मीठी बाते और फिर मुलाक़ात का वकत मुकर्रर हुआ।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

लड़कियां फंसाती थीं शिकारऔर?
हैनीट्रैप का मास्टरमाइंड राज चौधरी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपनी दोस्त संजना और साथी भूपेन्द्र, फैजान और राहुल के साथ गोल चक्कर के पास बने बस स्टॉप पर आया और गाड़ी से उतरकर असदुर्रहमान की गाड़ी में बैठ गया और फिर उसी गाड़ी में रिफा और निजाम को भी बैठने को कहा।इसके बाद आरोपियों ने असदुर्रहमान और उसके दोस्त निजाम को उसी की गाड़ी में बंधक बनाकर डराना धमकाना शुरु कर दिया।

रेप के झूठे केस मे फंसाने की धमकी
चौधरी का गैंग इन दोनों के साथ गाली गलौज और मारपीट पर उतर आया।इन लोगों ने फिर असदुर्रहमान से पांच लाख रुपये की मांग की।पैसे ना देने पर लड़की से दोस्ती वाली बात परिवार को बताने और रेप के झूठे केस मे फंसाने की धमकी भी दी. मरता, क्या न करता.. बुरी तरह डरे हुए असदुर्रहमान ने अपनी गाड़ी में रखे 50 हजार रुपये निकाल कर आरोपियों को दे दिए।

इससे पहले भी लोग हो चुके है शिकार
इसके बाद आरोपी पीड़ित को छोड़कर फरार हो गए, पीड़ित ने घटना की सूचना थाना बीटा 2 पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि तकरीबन 20 दिन पहले भी उन्होंने नोएडा सेक्टर-135 के एक फार्म हाउस के पास एक शख्स के साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने सभी 6 लोगो को को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

कैसे काम करता है पूरा गिरोह
लोगों को शिकार बनाने वाला यह गिरोह सबसे पहले डेटिंग एप पर लड़कियों के कुछ फर्जी प्रोफइल तैयार करता था। और फिर पैसे वाले लड़कों की तलाश की जाती थी फिर शुरू होता था उन्हें शिकार बनाने का खेल।

गैंग में शामिल लड़कियां उन लड़कों से दोस्ती करती थी और इसके बाद नम्बर देकर बात करके भरोसे में लेती थीं। जैसे ही गैंग को लगता था कि अब शिकार पूरी तरह फंस चूका है तो उन्हें डेटिंग के लिए किसी सुनसान जगह या फ्लैट पर बुलाया जाता था। शिकार आने के बाद वो उसे बंधक बना लेते थे। उसको मरते पीटते थे और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों का डिमांड करते और उन्हें लूट लेते थे।

यह भी पढ़ें…

योगी सरकार में लागू होगे तीन नए कानून, लॉ एंड ऑर्डर में बड़ा बदलाव

पशुधन विभाग में रिक्त पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया … निर्देश जारी

तय स्थानों पर ही होगी कुर्बानी… बकरीद पर UP में जारी हुए दिशा निर्देश

Back to top button