
कम बजट में खूबसूरत और शानदार Hills Station, इन जगहों पर जरूर जाएं…
Travel Tips: भारत में कई हिल स्टेशन हैं और यही वजह है कि यहां पर्यटकों की भीड़ सबसे ज्यादा देखी जाती है। अगर आप भी बेस्ट और फेमस हिल स्टेशनों के बारे में जानना चाहते हैं तो आईये आज इस आर्टिकल में हम आपको विस्तृत जानकारी साझा कर रहे है-
राजधानी दिल्ली के पास कम बजट में खूबसूरत और शांत जगहें ढूंढ रहे हैं, तो ये कुछ जगहें आपके लिए एकदम सही हैं. यहां का नजारा और शांति आपके सफर को यादगार बना देंगे.
बिनसर: यह उत्तराखंड में है और दिल्ली से करीब 380 किलोमीटर दूर है. यह जगह बहुत ही सुंदर और शांत है. यहां बिनसर वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी है. यहां से हिमालय के ऊंचे पहाड़ दिखते हैं जो बहुत ही खूबसूरत होते हैं.

लैंसडाउन : लैंसडाउन दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर उत्तराखंड में है. यह एक छोटा और शांत हिल स्टेशन है. यहां की ठंडी हवा, हरे-भरे जंगल और सुंदर झीलें आपका मन खुश कर देंगी. टिप-इन-टॉप नाम की जगह से पूरे पहाड़ों का नजारा बहुत ही सुंदर दिखता है.

पंगोट : पंगोट उत्तराखंड में है और दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर दूर है. यह जगह बर्ड वॉचिंग के लिए बहुत मशहूर है. यहां के जंगल और पहाड़ बहुत ही सुंदर हैं. यहां की ताजी हवा और प्राकृतिक नजारे आपका दिल खुश कर देंगे.

धनौल्टी : धनौल्टी उत्तराखंड में है और दिल्ली से करीब 290 किलोमीटर दूर है. यह जगह अपने घने जंगलों और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए जानी जाती है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति बहुत सुकून देती हैं.
