ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में जबरदस्त हंगामा…जज और वकीलों के बीच हुई तीखी नोकझोंक

Ghaziabad Court: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ. कोर्ट रूम में जज और वकील के बीच किसी बात पर बहस हो गई . इसके बाद कोर्ट के अन्य वकील भी वहां पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची ने वकीलों को पहले समझाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस बलपूर्वक वकीलों को हटाने लगी. पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. वहीं, वकीलों ने भी पुलिस पर पथराव किया.

लाठीचार्ज और पथराव में कुछ वकील और पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट के बाहर वकील धरना दे रहे हैं और जज के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं.

जज और वकीलों के बीच बहस
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट रूम में एक आरोपी के जमानत के मामले की सुनवाई चल रही थी. वकील अपना पक्ष रख रहे थे. इसी बीच, सुनवाई के दौरान किसी बात को लेकर जज और वकील में तीखी बहस होने लगी. इसके बाद मौके पर और वकील पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो वकीलों ने भी पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान 12 लोग वकील और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. गाजियाबाद जिला कोर्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस की एक टीम पहुंची है. इसके अलावा तीन ट्रकों से पीएसी के जवान भी पहुंचे हैं. पुलिस ने कोर्ट कैंपस खाली करा लिया है. लेकिन वकील अब भी कैंपस के बाहर डटे हैं.

कचहरी पुलिस चौकी में तोड़फोड़
जिला जज कोर्ट में हुई नोकझोंक और लाठीचार्ज के बाद कचहरी पुलिस चौकी में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। मौके से पुलिसकर्मी भी भाग खड़े हुए। डीवीआर में तोड़फोड़ के साथ ही मेटल डिटेक्टर भी तोड़ दिया गया।

वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजा बंद करके पीटा गया है। कई वकीलों को मामली चोटें आई हैं। लाठीचार्ज से गुस्साए वकीलों ने जमकर हंगामा किया। कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। वकील जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, जजों ने दुर्व्यहार के खिलाफ अपना काम बंद कर दिया है।

Back to top button