Childrens Day 2024: पहले इस दिन मनाया जाता था चिल्ड्रन डे, क्यों बदल गई तारीख
Childrens Day 2024: कल देशभर में बाल दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा। 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. बच्चे उनको चाचा नेहरू के नाम से बुलाया करते थे।
हर साल 14 नवंबर के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1889 में इसी दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था। दरअसल, जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था। ऐसे में उनके जन्मदिवस को चिल्ड्रन्स डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि पहले बाल दिवस 14 नहीं बल्कि 20 नवंबर को मनाया जाता था. लेकिन बाद में इसमें बदलाव कर 14 नवंबर कर दिया गया. आइए जानते हैं इसके बीच क्या कहानी है.
आखिर क्यों बदली गई चिल्ड्रन डे की तारीख
शायद कम ही लोगों को मालूम होगा कि पहले 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था. लेकिन पंडित नेहरू का 27 मई 1964 को निधन हो गया था. पंडित नेहरू के निधन के बाद उनके जन्मदिन को ही बाल दिवस मनाया जाने लगा. इसकी वजह बच्चों के प्रति उनका खास लगाव था. इसके बाद से उनके जन्मदिन को याद रखने के लिए हर साल 14 नवंबर की तारीख को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
बाल दिवस को लेकर अभी से बच्चे काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस खास दिन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इस खास दिन पर लोग अपना घर, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और NGO तक सजाते हैं। हर वो जगह जहां बच्चें मौजूद हों, इस दिन को सेलिब्रेट किया ही जाता है। ये दिन बच्चों का ही। बाल दिवस यानी चिल्ड्रन डे के मौके पर कई सारे लोग रंगोली भी बनाते हैं। बाल दिवस की रंगोली घर के आंगन में अलग ही तरह की ऊर्जा और खुशी भर देती है।