मार्केट में ₹500 के नकली नोट से हड़कंप, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Fake 500 Rs Notes Alert : सरकार ने हाल ही में चेतावनी दी है कि बाजार में नकली ₹500 के नोट घूम रहे हैं. इनकी क्‍वाल‍िटी इतनी अच्‍छी है क‍ि इन्‍हें देखकर ये बताना मुश्‍क‍िल है क‍ि ये नकली नोट हैं या असली।

Fake 500 Rs Notes Alert : क्या आपके पर्स में 500 रुपये का नोट है? अगर है तो उसे सही से जांच कर लें कहीं वह नकली तो नहीं है। गृह मंत्रालय ने एक अलर्ट जारी कर कहा है कि सभी लोग 500 रुपये के नोट पर बारीकी से ध्यान दें। गृह मंत्रालय ने बाजार में आ चुके नकली नोटों को लेकर अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने हाई अलर्ट जारी कर बताया कि बाजार में 500 रुपये के नकली नोट आ गए है, जो एकदम असली नोटों जैसे ही दिखते हैं। गृह मंत्रालय ने भी इस पर चिंता जताते हुए हाई अलर्ट जारी किया है।

क्या है डिटेल

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, नकली नोटों के बारे में सेफ्टी सर्कुलर सेबी, डीआरआई, सीबीआई और एनआईए सहित कई एजेंसियों के साथ साझा किया गया है। गृह मंत्रालय का कहना है कि नकली नोट प्रिंट और क्वालिटी दोनों के मामले में असली नोट के बहुत समान हैं। इससे एजेंसियों के लिए नकली नोटों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है।

क्‍या है असली और नकली नोट की पहचान?

मंत्रालय ने बताया कि नकली नोटों में ‘RESERVE BANK OF INDIA’ लिखने में एक गलती है. असली नोटों में यह सही लिखा होता है, लेकिन नकली नोटों में ‘E’ की जगह ‘A’ लिखा गया है. यह गलती इतनी छोटी है कि आसानी से नजरअंदाज हो सकती है. पहली नजर में तो शायद ही इसे कोई पकड़ पाए. गृह मंत्रालय की तरफ से इसे ‘बेहद अहम’ अलर्ट बताया गया है. इस बारे में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI), फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI), नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), सेबी (SEBI) और बैंकों को जानकारी दी गई है.

कितने नकली नोट बाजार में?
मंत्रालय की तरफ से बताया गया क‍ि एक बार जब नकली नोट बाजार में आ जाते हैं तो उनकी सही संख्या का पता लगाना मुश्किल होता है. ऐसे लोग जो नकली नोट बैंकों में जमा करते हैं उसी आधार पर जानकारी मिलती है. लेकिन असल में नकली नोटों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है.

अधिकारी नागरिकों और संस्थाओं से सतर्क रहने एवं किसी भी संदिग्ध करेंसी की सूचना देने का आग्रह कर रहे हैं। आतंकवाद के फंडिंग की जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, किसी भी एजेंसी के लिए यह जानना संभव नहीं होगा कि कितने नकली नोट प्रचलन में हैं।

 

 

Leave a Reply

Back to top button