J&K: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में फिसला CRPF का ट्रक

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से कई सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

CRPF Truck Accident: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम जिले में बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार 17 अक्टूबर की सुबह मध्य सीआरपीएफ जवानों से भरा हुआ एक ट्रक खैयगाम क्रॉसिंग के पास पाखेरपोरा इलाके में सड़क से अचानक फिसलकर नहर किनारे खाई में गिर गया। इस हादसे में 20 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को रेस्क्यू करने के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज करने के बाद उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।

घायलों को इलाज के लिए पास के चरार-ए-शरीफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 9 जवानों को आगे के इलाज के लिए श्री महाराजा हरि सिंह (SMHS) अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया।

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घायल जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. सीआरपीएफ अफसरों ने हादसे के कारणों की जांच का आदेश दिया है।

Back to top button