न्यू ईयर पर लखनऊ में खूनी खेल, हत्याओं से दहल गई राजधानी
Lucknow Murder Case: राजधानी लखनऊ के एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोप परिवार के ही सदस्य पर लगा है।
Lucknow Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में अपनी मां युवक ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। हत्या का इल्जाम इसी परिवार के बेटे और मुखिया पर लगा है। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुखिया फरार है। गिरफ्तार बेटे का कहना है कि पारिवारिक कलह की वजह से इस घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
पारिवारिक कलह बनी हत्याओं की वजह!
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम अरशद (24) है. पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसने पुलिस को बताया है कि पारिवारिक कलह के चलते पिता ने सबकी हत्या की है और खुद भी आत्महत्या करने के इरादे से कहीं चला गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अरशद मूल रूप से आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला है
बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस आनन फानन टीम मौके पर पहुंची। आरोपी अरशद वारदात के बाद भागा नहीं था। पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया है। खून से लथपथ लाशें देख लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।