Pune में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा…3 की मौत 6 गंभीर रूप ये घायल
Pune Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां नशे में एक ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंद दिया। जिसमें 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। 6 गंभीर रूप ये घायल हैं।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात करीब साढ़े 1 बजे की है, जहां वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे। लेकिन इस घटना के बाद वो वापस नही उठे। पुलिस ने बताया कि बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
मृतकों की हुई पहचान
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने चालक को हिरासत में ले लिया है और इस बात का पता लगा रहे हैं कि चालक ने कहीं शराब तो नहीं पी हुई थी।” पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वैभवी पवार (एक), वैभव पवार (दो) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल हुए छह लोगों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
काम की तलाश में आए थे मजदूर
हादसे का शिकार हुए ये सभी मजदूर अमरावती से काम की तलाश में पुणे आए थे। रात में आराम के लिए वे फुटपाथ पर सो रहे थे। बाकी मजदूर पास की झोपड़ी में थे, जो हादसे से बाल-बाल बच गए। डंपर इतनी तेज रफ्तार में था कि वह सो रहे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। मजदूरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आपसास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
नशे की हालत में था चालक
पुणे सिटी पुलिस डीसीपी जोन 4 हिम्मत जाधव ने कहा, “पुणे शहर के वाघोली चौक इलाके में कल रात करीब 1 बजे फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों समेत तीन लोगों को एक डंपर ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। शराब के नशे में धुत ड्राइवर को मोटर वाहन अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत आगे की जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।”
डंपर चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक गजानन शंकर तोत्रे (26) को गिरफ्तार कर लिया। उस पर गैर इरादतन हत्या (culpable homicide not amounting to murder) का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि डंपर बिल्टवेल एंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड है। चालक से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें…
दोस्त के साथ कार में थी पत्नी, पति ने गाड़ी में लगाई आग
भूकंप के झटकों से कांपी तेलंगाना की धरती… रिक्टर पैमाने पर 5.3 की तीव्रता
Road Accident में 5 MBBS छात्रों की दर्दनाक मौत, कटर से काटकर निकले गए शव