Truecaller का नया फीचर! कॉल पर आपकी आवाज में बात करेगा AI

Truecaller AI Assistant: माइक्रोसॉफ्ट के साथ Truecaller मिलकर एक नए AI वॉयस फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद आपको खुद किसी से कॉल पर बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपकी जगह Truecaller का AI वॉयस असिस्टेंट बिल्कुल आपकी आवाज में बात करेगा. आइए जानते हैं कि ये सब कैसे होगा.

Truecaller ने अपने यूजर्स के लिए एक बहुत बढ़िया AI फीचर इंट्रोड्यूस किया है. इस के लिए ट्रूकॉलर ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है. अब Truecaller ने यूजर्स को कॉल आइडेंटिफिकेशन के साथ अपनी रेप्लिका वॉइस फीचर में कन्वर्ट करने का फीचर मिलेगा. ट्रूकॉलर का यह फीचर फिलहाल कुछ देशों में ही रोल आउट किया गया है. जल्दी ही इसके कई और देशों में भी रोल आउट किया जाएगा.

अगर आपके स्मार्टफोन की रिंगटोन बजती है. लेकिन आप फोन उठाने नहीं जाते है, बल्कि ट्रूकॉलर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आपकी आवाज में कॉलर से बात करता है. कॉल करने वाले को इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं होता है कि वह आपसे नहीं बल्कि एआई वॉयस असिस्टेंट से बात कर रहा है. माइक्रोसॉफ्ट की मदद से ट्रूकॉलर बिल्कुल ऐसा ही करने जा रहा है.

कॉलर आईडी सर्विस ट्रूकॉलर लोगों को अपना AI वर्जन बनाने की सुविधा देने जा रहा है. लोग अपने AI वर्जन में अपनी रियल आवाज को जोड़ सकेंगे, इससे कॉल आने पर एआई हूबहू आपकी आवज में बात करेगा. ट्रूकॉलर फर्जी कॉल और स्पैम कॉल आदि को पहचानने के लिए जाना जाता है. नए एआई वॉयस असिस्टेंट के लिए ट्रूकॉलर ने Microsoft Azure AI Speech के साथ हाथ मिलाया है.

AI के इस्तेमाल से रियल आवाज

Truecaller इजरायल के प्रोडक्ट डायरेक्टर और जनरल मैनेजर राफेल मिमून ने एक ब्लॉग में कहा, “पर्सनल वॉयस फीचर हमारे यूजर्स को अपनी आवाज का इस्तेमाल करने की इजाजत देते हैं, जिससे डिजिटल असिस्टेंट इनकमिंग कॉल पर बात करते समय बिल्कुल उनकी तरह आवाज का इस्तेमाल करे.”

उन्होंने आगे कहा कि यह शानदार उपलब्धि ना केवल यूजर्स के लिए आसानी लाएगी बल्कि हमारे डिजिटल असिस्टेंट के साथ बातचीत करने के तरीके को बदलने में एआई की पावर को दिखाती है.

Truecaller का एआई वॉयस असिस्टेंट

ट्रूकॉलर का एआई असिस्टेंट सबसे पहले 2022 में आया था. इस फीचर की सुविधा चुनिंदा देशों में मिलती है. यह इनकमिंग कॉल की जांच करता है और लोगों को कॉल की जानकारी देता है. यूजर्स चाहें तो अपनी जगह एआई असिस्टेंट को इजाजत दे सकते हैं कि वो उनकी जगह कॉलर से बात करे. अभी तक ट्रूकॉलर में पहले से मौजूद एआई असिस्टेंट की आवाज में बात करने की इजाजत है, लेकिन बहुत जल्द आप अपनी आवाज को सेट कर सकेंगे.

भारत समेत इन देशों में शुरू होगी AI वॉयस सर्विस

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी जगह एआई असिस्टेंट आपकी रियल आवाज में कॉलर से बात करें तो इसके लिए ट्रूकॉलर का पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यह फीचर फ्री नहीं मिलेगा. कंपनी नए वॉयस असिस्टेंट फीचर की शुरुआत भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, स्वीडन और चिली से करेगी. इसके बाद बाकी देशों में इस फीचर को रिलीज किया जाएगा.

यह फीचर फिलहाल सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए ही सीमित है. इस फीचर को अभी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत, स्विडन और चिली के यूजर्स के लिए ही लाया गया है. जल्द ही यह और भी देशों के लिए रोल आउट किया जायेगा.

 ऐसे स्टेप्स से करें खुद की AI वॉइस सेट

  • इसके लिए आपके पास Truecaller का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है नहीं हो तो इस सब्सक्रिप्शन को खरीद लें.
  • इसके बाद अपने app को अपडेट कर लें
  • इसके बाद app को ओपन कर settings में जाए
  • इसके बाद Assistant Settings में जाएं
  • इसके बाद आपको पर्सनल वॉइस सेट करने का ऑप्शन मिलेगा
  • इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर अपनी वॉइस रिकॉर्ड करें.
  • वॉइस रिकॉर्ड करने के बाद आप इसे अपलोड करें
  • इस तरह से आपकी डिजिटल वॉइस क्रिएट हो जाएगी
Back to top button