त्वचा और बालों के लिए तुलसी के 5 लाजवाब फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

tulsi plant

नई दिल्ली। भारतीय घरों में तुलसी का पौधा शुभ माना जाता है। अधिकतर घरों में आसानी से पाया जाने वाला यह पौधा अपने धार्मिक महत्त्व के अलावा भी काफी फायदेमंद होता है। सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों पर ये कमाल करता है।

जानते हैं तुलसी के पत्तों के लाजवाब फायदे-

हेयर फॉल

बालों के झड़ने को नेचुरल रूप से ठीक करने में तुलसी आपकी मदद कर सकती है।

1 चम्मच नारियल के तेल को बराबर मात्रा में आंवला और तुलसी के पाउडर के साथ मिलाएं।

अब पानी डालकर पेस्ट बना लें।

इसे 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।

यह बालों को झड़ने से रोकेगा।

एंटी एजिंग

तुलसी के पत्ते आपको यंग बनाए रखने में कारगर माने जाते हैं।

तुलसी का तेल काले धब्बों को दूर करता है और बढ़ती उम्र से लड़ता है।

इसके लिए तुलसी के दो पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें।

अब अपने पेस्ट में एक चम्मच दही मिलाएं और लगभग 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।

कॉम्पलेक्शन

तुलसी के पत्ते त्वचा से दाग-धब्बों को खत्म करने में मदद करते हैं।

सबसे पहले तुलसी के सूखे पत्तों के साथ थोड़ा पानी उबालें और इसे बर्फ के टुकड़े के रूप में ठंडा करें।

अब इन्हें एक कपड़े में लपेट कर अपनी त्वचा पर मसाज करें और धो लें।

यह आपकी स्किन को तरोताजा कर देगा और प्राकृतिक रूप से चमकदार बना देगा।

आप तुलसी के पत्तों से फेस वाश बना सकते हैं।

इसके लिए तुलसी के दो पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें।

अब इसमें पानी मिलाएं और इसे रोजाना फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करें।

डैंड्रफ

जो लोग डैंड्रफ और खुजली वाली स्कैल्प से परेशान हैं, वे तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे पहले तुलसी के तेल और नारियल के तेल की कुछ बूंदों को मिलाएं।

हल्का गर्म करें और स्कैल्प पर लगाएं।

इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह इसे धो लें।

इससे डैंड्रफ धीरे-धीरे दूर हो जाएगा।

ब्लैकहेड्स

तुलसी के पत्ते एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं।

ये ब्लैकहेड्स को रोकने में मदद करते हैं।

इसके लिए तुलसी के पत्ते के ऊपरी हिस्से को गीला करें और धीरे से अफेक्टिड एरिया पर लगाएं।

5 मिनट बाद इसे धो लें।

Leave a Reply

Back to top button