Turkish News: ख़ुदा का ख़ौफ़ दिखा रहे तुर्की के सांसद को आया हार्ट अटैक

इज़राइल को ख़ुदा का ख़ौफ़ दिखा रहे तुर्की के सांसद को भाषण के बीच में ही दिल का दौरा पड़ गया। और इस घटना का डरा देने वाला एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे देखकर लोगों की सांसें थम गईं।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

इजरायल को कोस रहे तुर्की के विपक्षी विधायक हसन बिटमेज़ का गुरुवार को निधन हो गया. दो दिन पहले उन्होंने टर्किश संसद में इजरायल के प्रति एर्दोगन सरकार की नीतियों की निंदा की थी और इजरायल पर अल्लाह का अजाब पड़ने की दुआ की थी. जैसे ही उन्होंने यह दुआ मांगी, उन्हें मंच पर हार्ट अटैक आ गया और वे नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. 

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने टेलीविजन पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि विपक्षी फेलिसिटी (सादेट) पार्टी से सांसद 54 वर्षीय बिटमेज़ ने अंकारा सिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली. बिटमेज़ ने काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था और वे सेंटर फॉर इस्लामिक यूनियन रिसर्च के अध्यक्ष थे. वे शादीशुदा थे और उनका एक बच्चा था. उन्होंने कई इस्लामी गैर-सरकारी संगठनों के लिए भी काम किया था

वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि बिटमेज 12 दिसंबर को टर्किश संसद के पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं. वे इजरायल के साथ तुर्की के व्यापार को लेकर एर्दोगन की सत्तारूढ़ एके पार्टी (एकेपी) पर अपनी आपत्ति जता रहे हैं. जबकि इजरायल गाजा में युद्ध कर रहा है. 

‘आप इजरायल के साथी हैं’

बिटमेज ने पोडियम पर अपना भाषण शुरू करने से पहले वहां पर एक बैनर लगाया, जिस पर लिखा था, ‘हत्यारा इज़राइल, सहयोगी एकेपी’. इसके बाद अपनी स्पीच शुरू करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आप जहाजों को इज़रायल जाने की अनुमति देते हैं और बेशर्मी से इसे व्यापार कहते हैं. आप इजरायल के साथी हैं.’

‘आपके हाथों पर फिलीस्तीनियों का खून’

वे एर्दोगन की पार्टी की निंदा करते हुए कहते हैं, ‘आपके हाथों पर फिलिस्तीनियों का खून है, आप सहयोगी हैं. गाजा पर इजरायल द्वारा गिराए गए हर बम में आपका योगदान है.’

तुर्की के लेखक सेजई कराकोक की एक कविता का हवाला देते हुए बिटमेज़ ने कहा, ‘भले ही इतिहास चुप रहे, लेकिन सच्चाई चुप नहीं रहेगी. वे सोचते हैं कि अगर वे हमसे छुटकारा पा लेंगे, तो कोई समस्या नहीं होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. आप अंतरात्मा की पीड़ा से बच नहीं पाएंगे. भले ही आप इतिहास की पीड़ा से बच जाएं, आप अल्लाह के क्रोध से बच नहीं पाएंगे.’ 

अपना भाषण समाप्त करने के बाद, बिटमेज़ अचानक फर्श पर गिर गए. उनकी मदद के लिए अन्य सांसद अपनी सीटों से दौड़ पड़े. बाद में कोका ने कहा कि एंजियोग्राफी में पता चला कि उनके दिल की दो मुख्य नसों में पूरी तरह से रुकावट थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Back to top button