
टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने कन्फर्म किया अपना रिलेशनशिप स्टेटस

मिलिंद चांदवानी संग रिलेशनशिप में हैं बालिका वधु फेम अविका गौर
टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए अपना रिलेशनशिप स्टेटस कन्फर्म किया है। साथ ही अपनी शादी के बारे में भी जानकारी दी है।
पर्सनल लाइफ का अपडेट्स देते हुए अविका गौर ने बताया है कि मिलिंद चांदवानी संग वह रिलेशनशिप में हैं। बता दें कि मिलिंद, रिएलिटी शो ‘रोडीज’ का हिस्सा रह चुके हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए फैन्स को अपडेट दिया है।
अविका ने लिखा, “लै वी ऑन रोज़, मेरी दुआओं का जवाब मुझे मिल चुका है। मुझे अपनी जिंदगी का प्यार मिल गया है (शीरू के अलावा)। यह शानदार व्यक्ति मेरा है।

और मैं हमेशा इनकी हूं। हम सभी एक ऐसा पार्टनर डिजर्व करते हैं जो समझदार हो, हम में विश्वास रखे, इंस्पायर करे, आगे बढ़ने में मदद करे और हमारी परवाह करे। लेकिन, हम में से कुछ लोग यह समझ लेते हैं कि ऐसा व्यक्ति कहीं नहीं मिलता है।
तो मेरे लिए यह सपना पूरे होने जैसा अनुभव है, रियल है। बहुत बहुत बहुत खुश हूं, मैं आप सभी के लिए दुआ करूंगी। मैं चाहती हूं कि आप सभी वह महसूस करें जो मैं कर रही हूं।”
अविका आगे लिखती हैं कि खुशनसीब, प्यार से भरी, मेरे दिल भरा हुआ महसूस कर रहा है। यह फीलिंग काफी कीमती है। भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे ये फीलिंग दी। मेरी जिंदगी का यह सबसे खुशनुमा चैप्टर होने वाला है। इसका अनुभव शानदार रहने वाला है।
नहीं नहीं, मैं हाल-फिलहाल में अभी शादी नहीं कर रही हूं। लेकिन, ‘लोग क्या कहेंगे’ वाले विचार तो अब जा चुके हैं। इसलिए इस प्यार के बारे में खुलेआम बताना चाहती थी।
खुद को खुशनसीब मानती हूं कि ये फीलिंग मुझे महसूस करने के लिए मिल रही है, उस इंसान के साथ जो मुझे केवल मुस्कान देना चाहता है। आज गर्व से कह सकती हूं कि ये पागल मेरे दिल को खुश करता है।
अविका लिखती हैं, “चलो इतने पैसे में इतना ही मिलेगा। इससे ज्यादा तारीफ करूंगी तो मिस्टर चांदवानी चांद तक उड़ेगा। मैं जानती हूं कि यह काफी गंदा मजाक था, लेकिन पूरा क्रेडिट इन्हीं के सेंस ऑफ ह्यूमर को जाता है।
जैसे कहा भी जाता है, संगत का असर। चलो जाओ सब खुश रहो अब। मैं आपको दिल से चाहती हूं, मुझे पूरा करने के लिए शुक्रिया, मिलिंद चांदवानी।”