Adnaan Shaikh ने शादी से पहले दिखाया टशन, बिग बॉस मंडली भी आई नजर

Adnaan Shaikh: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख ने आयशा नाम की लड़की के साथ निकाह करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने शादी फंक्शन सेलिब्रेट किया।

अदनान शेख ने (Adnaan Shaikh)’बिग बॉस ओटीटी 3′ के बाद से सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने वाइल्ड-कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री की और पहले ही हफ्ते में उन्हें बाहर कर दिया गया, लेकिन उतने ही दिनों में उन्होंने लोगों का दिल जीता था। फेमस सोशल मीडिया सेंसेशन अब अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चे में हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से शादी का फैसला लिया है और इससे पहले उनकी संगीत और हल्दी जैसे फंक्शन हुए।

कार से दूल्हा-दुल्हन ने ली एंट्री

23 सितंबर को मुंबई में अदनान शेख की शानदार संगीत सेरेमनी होस्ट की गई थी। इस फंक्शन में होने वाले दूल्हेराजा अदनान अपनी होने वाली पत्नी आयशा के साथ कार में एंट्री ली। दूल्हा-दुल्हन संगीत फंक्शन में व्हाइट कार में पहुंचे और अदनान ने अपनी होने वाली वाइफ के लिए कार का दरवाजा खोला। फिर दोनों ने पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए।

संगीत में पहुंची बिग बॉस की मंडली 

अदनान शेख की संगीत सेरेमनी में उनके जिगरा यार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू समेत कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी 3 फेम विशाल पांडे, सना मकबूल और शिवानी कुमारी पहुंचे थे। अदनान ने अपनी संगीत में मजे करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वह अपने यारों के साथ जमकर झूमते हुए नजर आए।

इसके बाद, संगीत से कई वीडियोज भी सामने आए हैं, जिनमें से एक में होने वाले दूल्हे को खुद डांस करते हुए देखा जा सकता है। अदनान अपनी दुल्हन के लिए जमकर डांस कर रहे हैं। ‘कब तक जवानी छुपाओगी रानी’ पर अदनान ने बढ़िया डांस पेश किया। उनके दोस्त हूटिंग कर रहे थे।

मालूम हो अदनान शेख पिछले 2 साल से आयशा को डेट कर रहे हैं। 24 सितंबर को दोनों का निकाह है और 25 सितंबर को वलीमा आयोजित किया गया है।

Back to top button