TV एक्टर अली गोनी का हार्दिक की X-Wife को लेकर बड़ा खुलासा, शादी के लिए Natasa ने रखी थी अजीब शर्त?
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तीन बार शादी कर चुकीं नताशा स्टेनकोविक अलग हो चुकी हैं। अब इनके अलगाव के करण की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी (Ali Goni) ने पास्ट रिलेशन को लेकर एक खुलासा किया है।
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक बीते कुछ दिनों से अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक-दूसरे से अलग होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। हार्दिक पांड्या से पहले नताशा स्टेनकोविक टीवी एक्टर अली गोनी को डेट किया था। दोनों एक-दूसरे के साथ लंबे समय तक रिश्ते में रहे थे। अब अली गोनी (Ali Goni) ने नताशा स्टेनकोविक से रिलेशनशिप खत्म करने का कारण बताया है।
अली गोनी ने नताशा से ब्रेकअप की बताई वजह
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड बनने से पहले नताशा ने अली को डेट किया था। दोनों ने नच बलिये शो के 9वें सीजन में भी पार्टिसिपेट किया था। लेकिन इस शो के खत्म होने के बाद ही दोनों के रास्ते अलग हो सके। नताशा या अली में से किसी ने अपने ब्रेकअप के बारे में कभी बात नहीं की। वहीं, अब अली ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में अली गोनी भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी ढेर सारी बातों पर चर्चा की। अली गोनी अब जैस्मीन भसीन को डेट कर रहे हैं, लेकिन उनसे पहले नताशा स्टेनकोविक को डेट कर रहे थे। ऐसे में एक्टर ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया से उनके साथ अपने ब्रेकअप के कारण को बताया है। नताशा स्टेनकोविक का नाम लिए बिना अली गोनी ने बताया कि वह उनकी फैमिली के साथ नहीं रहना चाहती थी, जिसके चलते उनका और नताशा स्टेनकोविक का ब्रेकअप हुआ।