एक्ट्रेस हिना खान के इस फैंसी लुक व अदा की लड़कियां भी हैं दीवानी, यहाँ देखें फोटोज

टीवी व फिल्म एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर अपनी हॉट अदाओं व फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इन तस्वीरों से हिना की फैन फॉलोइंग में लड़कियों को भी फायदा होता रहा है।

ज्यादातर विंटर फैशन ट्रेंड को फॉलो करती इन तस्वीरों को देख लड़कियों को स्टाइल टिप्स मिल रही है। हिना खान ने एक के बाद एक विंटर फैशन के साथ अदाएं दिखाई हैं।

इंस्टाग्राम पर साझा इन तस्वीरों में हिना खान बोल्ड लुक को भी फॉलो करते दिखीं। जिसमे स्टॉकिंग्स से लेकर मखमली जैकेट का फोटोशूट शामिल है।

अभी हाल ही में हिना ने लांग जैकेट के साथ शार्ट्स ड्रेस पहनकर फोटोशूट करवाया है। ब्लैक एंड व्हाइट बॉक्स पैटर्न के जैकेट के साथ हिना ने लेटेक्स फैब्रिक की शार्ट ड्रेस पहन रखी है।

जिसके साथ एंकल लेंथ बूट्स कमाल लग रहे हैं। वहीं हिना की अदाएं इस लुक को हॉट बना रही हैं। इससे पहले वो एनिमल प्रिंट के मखमली जैकेट के साथ भी फोटोशूट करवा चुकी हैं।

नीले रंग के डेनिम जंपसूट और साथ में हील वाले बूट्स पहने हिना खान भऱपूर स्टाइलिश लग रही थीं। इसके साथ शाइनी बेस मेकअप, मैट लिपस्टिक और ब्लो ड्राई स्ट्रेट हेयर लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी दिख रहे हैं। 

काले रंग के शिमरी लेटेक्स फैब्रिक के जींस के साथ क्रॉप वुलेन मॉव कलर का टॉप और साथ में पिंक ट्रेंच कोट कमाल लग रहा है।

Leave a Reply

Back to top button