
Ayesha Khan: ‘इंडस्ट्री में काम के लिए यौन उत्पीड़न’, छलका आयशा खान का दर्द
Ayesha Khan: आयशा खान (Ayesha Khan) ने बिग बॉस 17 में शामिल होकर खूब शोहरत कमाई। बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद उनके खाते में कई नए प्रोजेक्ट्स भी आए। इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न पर बात की।

सोशल मीडिया स्टार आयशा खान को ‘बिग बॉस 17’ की वजह से काफी प्रसिद्धि मिली है। एक्ट्रेस शो में कुछ दिनों के लिए ही शामिल हुई थीं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस‘ के घर से निकलने के बाद आयशा खान को साउथ की कई फिल्में भी ऑफर हुई हैं। इसके अलावा आयशा कई म्यूजिक वीडियो में भी काम करती नजर आने वाली हैं। वहीं पिछले दिनों आयशा एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में अपने अनुभव और कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बातें करती नजर आईं। आयशा खान ग्लैमर की दुनिया में नाम बनाने के लिए लंबे वक्त से संघर्ष कर रही हैं। एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने बतौर बाल कलाकार शुरुआत की, लेकिन आगे बढ़ने का उनका ये संघर्ष आसान नहीं था।

नेट टॉप पहनने को कहा
हॉटरफ्लाई से बात करते हुए आयशा ने बताया कि मैंने एक एजेंसी ज्वाइन की थी और यह मेरा पहला एक्सपीरियंस था। फोटोशूट की बात चल रही थी तो उन्होंने 3-4 कपड़े दिए। एक ब्लैक नेट टॉप था जो पहनकर फोटोशूट करना था। मुझे लगा इसके अंदर इनर पहनना होगा, लेकिन मुझे फिर मना कर दिया गया। उन्होंने कहा हम फोटो यहीं तक लेंगे ना? जब भी वो आपको अप्रोच करेंगे तो कहेंगे अरे माधुरी ने भी ऐसा किया ता। वो आपके सामने बड़े नाम लेंगे कि ये लोग आज इतने सक्सेसफुल कैसे हैं? उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चेहरे तक फोटोज लेंगे।

चलती ऑटो में किया परेशान
आयशा खान ने दूसरा इंसिडेंट शेयर करते हुए बताया जब एक शख्स उनका पीछा करने लगा था। एक्ट्रेस ने कहा कि ये दो साल पहले की बात है। वो एक ऑटो में सफर कर रही थीं और घुटने तक लंबी ड्रेस पहनी हुई थी। इस बीच ऑटो ड्राइवर ने बताया कि कोई उनका पीछा कर रहा है। एक्ट्रेस को लगा कि शायद कोई उनका फैन होगा, क्योंकि तब वो इंस्टाग्राम पर थोड़ी फेमस हो चुकी थीं। आयशा खान ने आगे बताया कि वो शख्स उनके पास आया और उनके जांघों को छूने की कोशिश करने लगा। इस हादसे ने एक्ट्रेस के रोंगटे खड़े कर दिए थे।

आयशा खान ने आखिर में अपनी जिंदगी के सबसे खराब इंसिडेंट के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो मलाड में रहती थीं, तो एक दिन सेव पुरी खाने बाहर सड़क पर गईं। जब वो वापस लौट रही थीं, तो उम्र में उनके पिता से भी बड़ा एक शख्स पास आकर रुका। एक्ट्रेस को लगा कि शायद कोई जान-पहचान वाला है, इसलिए उन्होंने पूछा क्या हुआ अंकल और जवाब में उस आदमी ने आयशा के ब्रेस्ट पर कमेंट कर दिया।