Bigg Boss OTT 3: लव कटारिया के एविक्शन पर भड़के यूजर्स, बोले-कर देंगे सिस्टम हैंग

Bigg Boss OTT 3: विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 आखिरी हफ्ते में पहुंचने के बाद लवकेश कटारिया और अरमान मलिक एलिमिनेट हो चुके हैं। लवकेश कटारिया (Luv Kataria) के एविक्शन पर यूजर्स भड़क उठे हैं।

लगातार सुर्खियां बटोरने वाला रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) अब अपने फिनाले एपिसोड की ओर बढ़ रहा है। 2 अगस्त को शो का फिनाले होने वाला है। अनिल कपूर का ये सीजन महज डेढ़ महीना ही चला और हर हफ्ते दो से तीन कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट होते गए। इस शो में केवल सात कंटेस्टेंट्स ने फिनाले वीक में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन अब दो और मजबूत घरवालों का पत्ता शो से साफ हो गया। शो के आखिरी हफ्ते में लवकेश कटारिया और अरमान मलिक बाहर हो गए। लोगों ने एक्स अकाउंट पर जमकर गुस्सा दिखाया।

एक्स अकाउंट पर निकाला गुस्सा

यूजर्स लवकेश कटारिया के एविक्ट होने से बेहद ही खफा है। एक्स अकाउंट (Twitter) पर भी बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स पर यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है और वह जियो सिनेमा को अनइंस्टॉल करने और बिग बॉस ओटीटी 3 को बायकॉट करने की बात कह रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “एल्विश आर्मी सिस्टम हैंग कर दो बिग बॉस का। शो को बायकॉट करो, कटारिया का एविक्शन भी अनफेयर है”।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

दूसरे यूजर ने लिखा, “बिग बॉस के अंदर मेरे ये 4 फेवरेट थे, इन्होंने ही शो में सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूट किया, लेकिन शेमलेस बिग बॉस ने पहले विशाल पांडे फिर शिवानी कुमारी को शो से बाहर निकाला फिर लवकेश कटारिया को भी बाहर कर दिया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

स्क्रिप्टेड है बिग बॉस- यूजर्स

बिग बॉस ओटीटी 3 से लवकेश कटारिया का जाना लोगों को मेकर्स का बायस्ड निर्णय लग रहा है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

एक और अन्य यूजर ने लिखा, “पहले शिवानी कुमारी को निकाला, अब लव कटारिया को बाहर कर दिया। बिग बॉस पहले से स्क्रिप्टेड होता है। ऐसे शो को बायकॉट करो”।

आपको बता दें कि इस बार कई कंटेस्टेंट का एविक्शन घरवालों के फैसले के आधार पर ही हुआ है। आखिरी हफ्ते में घरवालों को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से एक को बेघर करना था, जिसमें रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, अरमान मलिक और साई केतन राव ने लवकेश का नाम लिया। वहीं अरमान दर्शकों के वोटों के आधार पर बाहर हो गए।

Back to top button