
Jhalak Dikhhla Jaa 11: रियलिटी शो को मिले 6 फाइनलिस्ट, विनर को ट्रॉफी के साथ प्राइज भी
Jhalak Dikhla Jaa 11: टेलीविज़न डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11‘ अपने अंतिम सफ़र पर पहुंच रहा है। बहुत जल्द ही शो को अपना विनर मिल जाएगा। शो में टीवी की कई फेमस हस्तियां नजर आ रही हैं।

ये शो दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। आने वाले कुछ वक्त में शो को अपना विनर मिल जाएगा, लेकिन इससे पहले शो को लेकर कई अपडेट सामने आ रहे हैं। बीते हफ्ते शो में स्पेशल फैमिली परफॉर्मेंस देखने को मिला था। वहीं अब शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलासा हुआ है। जिसमें मनीषा रानी भी शामिल हैं। शो में मनीषा ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से जज और फैंस का दिल जीत लिया है। अब फिनाले नजदीक आ रहा है। ऐसे में मनीषा रानी ने बताया कि वह अद्रिजा सिन्हा को अपना कॉम्पिटिशन मानती है।
लेकिन शिव ठाकरे के फैंस शो में उन्हें मिल रहे ट्रीटमेंट से खुश नहीं हैं. ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बाद अब शिव ठाकरे सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में अपना कमाल दिखा रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से चैनल की तरफ से शिव को मिल रहा ट्रीटमेंट से उनके फैन्स बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि शिव को शो से बाहर करने के लिए उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. लेकिन उन्होंने भी ठान लिया है कि वो अपने इस पसंदीदा खिलाड़ी को ‘झलक दिखला जा’ का विनर बनाकर ही मानेंगे.
Shiv Thakare who was safe in the entire season till now, was declared as UNSAFE and in Bottom-2 for this week. Definitely, he won the final battle and entered the show’s finale.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) February 17, 2024
But the narrative is set just before the FINALE, he gets fewer votes than others. Sadly, he will end…
ये हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट्स-
‘झलक दिखला जा सीजन 11 को अपने टॉप 6 में कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। आपको बता दें, शिव ठाकरे, मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, धनश्री चहल, श्रीराम चंद्र और अद्रिजा सिन्हा में से कोई एक फिनाले के दिन ‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी जीतने वाला है.
विनर को ट्रॉफी के साथ मिलेगा ये प्राइज
झलक दिखला जा सीजन 11 में अब तक के विनर्स को चमचमाती ट्रॉफी के साथ फीस के तौर पर मोटी रकम भी दी जा चुकी है, लेकिन इस सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिला है। तो ऐसे में मेकर्स ने विनर के लिए खास प्राइज भी रखा है। ट्रॉफी और मनी के साथ-साथ अबू धाबी के Yas Island में एक पेड़ ट्रिप मिलेगी। इसका खुलासा शो गौहर खान और ऋत्विक धनजानी ने किया था।
ये दोनों स्टार इस शो को होस्ट कर रहे हैं। बता दें, ये ट्रीप न सिर्फ विनिंग सेलिब्रिटी के लिए है बल्कि उनके कोरियोग्राफर पार्टनर को भी मिलेगी। ‘झलक दिखला जा 11’ के जज की बात करें तो इस बार मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी नजर आएंगे।