
Munawar Farooqui: महजबीन के बर्थडे पर रोमांटिक हुए मुनव्वर फारूकी, तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल
Munawar Farooqui: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अक्सर चर्चा में रहते है। उनके फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें जानने के लिए बेताब रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी वाइफ महजबीन का बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
‘बिग बॉस 17’ विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाए रहते हैं। हाल ही मुनव्वर बिग बॉस ओटीटी 3 में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को जमकर रोस्ट किया। इसके अलावा वो इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर भी चर्चा में हैं। ऐसे में अब उनकी और महजबीन की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है। शादी के बाद मुनव्वर ने अपनी ‘जान’ महजबीन का बर्थडे बहुत ही स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
केक पर लिखवाया जान
मुनव्वर फारूकी की बेगम मेहजबीन ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऐसे में मुनव्वर ने अपनी पत्नी के इस दिन को और भी खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपनी बेगम के लिए केक मंगवाया था, जिस पर उन्होंने ‘जान’ लिखवाया। साथ में फूलों का गुलदस्ता भी था। सेलिब्रेशन में मेहजबीन की बेटी समायरा और उनका बेटा भी मौजूद था। सभी ने एक साथ पोज देते हुए फोटो भी क्लिक कराई। ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
हाल ही में मुनव्वर बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर गेस्ट नजर आए थे। जहां उन्होंने इसके साथ ही उन्हें लेकर यह खबरें भी आ रही हैं कि वह वेब सीरीज में भी नजर आ सकते हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, उनकी आने वाली वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ सकती है। ऐसे में यह खबर सुनने के बाद फैंस भी अब इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।