
‘अनुपमा’ में गौरव खन्ना करेंगे वापसी? सेट पर झगड़े पर किया ये खुलासा
Anupamaa : टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ के पूर्व अभिनेता गौरव खन्ना ने एक्ट्रेस रूपाली गांंगुली के साथ अपने रिश्ते के बारे में किया खुलासा। जानिए अभिनेता ने क्या कहा?
Anupamaa : टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो बीते दिनों कुकिंग बेस्ड शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रहे थे। कई चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने ये शो जीता और ईनाम की राशि 20 लाख रुपये भी अपने नाम किए। अब ऐसी चर्चा हो रही है कि पांच महीने बाद वो ‘अनुपमा’ सीरियल में कमबैक कर सकते हैं। साथ ही रुपाली गांगुली को उन्होंने दोस्त कहने से भी इनकार किया है और इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
अनुपमा में गौरव खन्ना की होगी वापसी
गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में बताया कि अनुपमा में मनीष गोयल उनके किरदार का रिप्लेसमेंट नहीं है. एक्टर ने कहा, लोग सोचते हैं कि उन्होंने मुझे रिप्लेस किया, लेकिन ये सच नहीं है. वह तबसे है जब मैं भी नहीं था, उनके शोज देखते थे मेरे घर पर जो जी पर आता था. सोशल मीडिया बहुत कठोर हो सकता है, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर यही जीवन है. आपको इसे सहजता से लेना होगा.”
View this post on Instagram
अनुपमा सीरियल के दिनों को किया याद
आगे बातचीत के दौरान उन्होंने रूपली गांगुली से तकरार होने वाली बात पर कहा, ‘तर्क होते हैं सीन को लेके क्योंकि हर कोई अपने-अपने विचार लेकर आता है और मैं इसका सम्मान करता हूं, क्योंकि वह एक मुख्य एक्टर होने के नाते शो को अपने कंधों पर उठाती हैं। वह ‘अनुपमा’ शो का एक जाना माना चेहरा हैं। इसलिए अगर मैं जोर देता हूं कि सीन मेरे हिसाब से किए जाएं, तो यह गलत होगा और मैंने ऐसा कभी नहीं किया। विवाद होते थे कि इसको ऐसे कर लेते हैं, वो बोलेंगे ऐसे कर लेते हैं।’
‘जब मिहिर जिंदा हो सकता है…’
गौरव खन्ना ने पिंकविला को बताया, ‘राजन (शाही) ने अभी किरदार को नहीं मारा है, बस उस कहानी में जगह नहीं है। लेकिन ये इंडियन टीवी है, जब मिहिर (क्योंकि सास भी कभी बहू थी का किरदार) जिंदा हो सकता है, ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं। लेकिन उसका ये मतलब नहीं में वापस आ रहा हूं, लेकिन कभी मत मत कहना! यह एक है अल्पविराम, लेकिन पंक्ति आगे बढ़ गई है।’
Battleground से बाहर हुए Asim Riaz! सेट पर इतना बवाल कि रोकनी पड़ी शूटिंग