TMKOC मेकर्स पर ‘सोनू भिड़े’ का गंभीर आरोप, कहा- इमोशनल टॉर्चर किया…
Palak Sindhwani: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सोनू भिड़े का किरदार निभाकर मशहूर हुईं पलक सिधवानी ने TMKOC मेकर्स पर शोषण का आरोप लगाया है।
पलक सिधवानी को लेकर खबर थी कि उन्हें तारक मेहता शो के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है। अब सामने आकर खुद पलक ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाकर फैंस को शॉक कर दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में सोनू भिड़े का किरदार निभा रहीं पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) ने मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कहा कि वो शो छोड़ना चाहती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, नीला फिल्म प्रोडक्शन का कहना है कि उनकी तरफ से एक्ट्रेस को नोटिस भेजा गया है।
पलक ने लगाया मेकर्स पर प्रताड़ना का आरोप
पलक सिधवानी और उनकी टीम ने एक लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। टाइम्स नाऊ में छपी खबर के अनुसार, पलक ने मेकर्स पर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें 14 सितंबर को एक्ट्रेस को सेट पर ही पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा। पैनिक अटैक के बाद डॉक्टर ने पलक को बेड रेस्ट करने की सलाह दी थी। इसके बावजूद उन्हें फिर भी सीन करने के लिए मजबूर किया गया।
अपने बयान में पलक ने ये भी बताया कि 18 सितंबर को उनकी मेकर्स संग मीटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि वो शो का हिस्सा होते हुए भी विज्ञापन कर रही हैं, जो कि कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है। इसको लेकर मीटिंग में उन्हें यह भी धमकी दी गई कि प्रोडक्शन हाउस उनके सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर सकता है और उनके करियर को पूरी तरह बर्बाद कर सकता है। इसके बाद से ही उनकी मेंटल हेल्थ खराब होने लगी। यही नहीं पलक के बयान में बताया गया है कि आज तक उनको उसका बकाया भुगतान भी नहीं किया गया है जो 21 लाख से अधिक है।
बता दें कि फिलहाल पलक सिधवानी के इन आरोपों पर मेकर्स की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया।