कुंडली भाग्य फेम संजय गगनानी ने रचाई मंगेतर पूनम प्रीत से शादी, तस्वीरें वायरल

sanjay gagnani poonam preet marriage

टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्टर संजय गगनानी ने अपनी मंगेतर एक्ट्रेस पूनम प्रीत के साथ शादी रचा ली है। पूनम ने सीरियल ‘नामकरण’ में काम किया है। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

संजय और पूनम ने दिल्ली के एक रिजॉर्ट में रॉयल अंदाज में शादी की। इससे पहले कपल ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में आनंद-कानन रीति रिवाज से भी शादी रचाई।

कपल की शादी में ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल के कई स्टार नजर आए, जो अब सोशल मीडिया पर शादी के तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। 

‘कुंडली भाग्य’ में सृष्टि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं,

जिसमें सीरियल के कुछ स्टार कपल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंजुम ने कपल को शादी की बधाई भी दी है। इन तस्वीरों पर अब अन्य सेलेब्स भी संजय और पूनम को बधाई दे रहे हैं।

तस्वीरों में संजय गगनानी गोल्डन कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं, जिसके साथ अभिनेता ने गले में व्हाइट और गोल्डन मोटियों की माला पहनी हुई है।

वहीं, पूनम मैरून कलर के लहंगे काफी सुंदर लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने माथे पर मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ है, जो उनकी सुंदरता को बड़ा रहा है।

संजय गगनानी और पूनम प्रीत काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने साल 2018 में सगाई भी कर ली थी।

पूनम प्रीत ने शादी की रस्में शुरू होने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सभी का आशीर्वाद मांगते हुए लिखा था, ‘सभी का आशीर्वाद लेने के साथ, हमने शादी की सेरेमनी की शुरुआत की।‘

Leave a Reply

Back to top button