एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का बड़ा फैसला, टीवी को कहा अलविदा?

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में एक चौकाने वाला फैसला लिया है जिससे उनके फैंस काफी दुखी है। खबर है कि सालों से टीवी पर राज करती आ रहीं ‘बिग बॉस 15’ की विजेता और टीवी की ‘नागिन’ अब टीवी को दुनिया को छोड़ रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश सालों से टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने टीवी की दुनिया में हर तरह का रोल प्ले करके दर्शकों के दिल पर राज किया। यही कारण था ‘बिग बॉस 15’ की वह विनर बनने में कामयाब साबित हुईं। हालांकि अब 30 साल की हो चुकी तेजस्वी टीवी की दुनिया से ब्रेक लेना कर फैसला कर लिया है। तेजस्वी के इस फैसले से उनके फैंस को जरूर झटका लगेगा। इस बारे में उन्होंने खुद बात की है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

ई-टाइम्स से बात करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने अपने करियर प्लान के बारे भी बहुत कुछ शेयर किया है। टीवी से ब्रेक लेने पर एक्ट्रेस ने कहा- मैं अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहती हूं। लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कभी भी ‘ना’ मत कहो. मैंने इसे जीवन से सीखा है, और मैंने इसे कठिन तरीके से सीखा है। इसलिए, मैं ये कभी नहीं कह सकती कि मैं टीवी शो नहीं करूंगी क्योंकि इसने मुझे वह बनाया है जो मैं आज हूं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

तेजस्वी का कहना है कि अगर किसी चीज को सही और उचित समय किया जो वह ही बेस्ट होता है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए कहा- जब आप सही शो चुनते हैं, तो आपको निश्चित रूप से पहचान मिलती है। इसलिए मैंने टेलीविजन से ब्रेक ले लिया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बता दें कि तेजस्वी को अभी बॉलीवुड में कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला है। इसलिए वह थोड़ी परेशान हैं लेकिन उन्हें उमींद है कि उन्हें भी एक मौका जरूर मिलेगा। बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा -हां, यह कठिन है, लेकिन लोगों ने इसे किया है और इसलिए, मुझे लगता है कि मैं भी यह कर सकती हूं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने मन कस्तूरी रे और स्कूल कॉलेज अनी लाइफ जैसी मराठी फिल्मों में काम किया है। अपने अनुभव साझा करते हुए, वह कहती हैं – मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं मराठी फिल्में करूं, इसलिए मैंने उनके लिए यह किया और पूरा अनुभव मुझे बहुत पसंद आया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश साल 2012 में उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ एक्ट्रेस बनी थीं। उनका पहला टीवी शो ‘2612’ था. इसके बाद उन्हें ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’, ‘पहरेदार पिया की’ और ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ जैसे सुपरहिट सीरियल में भी अहम किरदार निभाया। लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान सीरियल ‘स्वारागिनी -जोड़े रिश्तों के सुर’ (Swaragini) से मिली. 2015 में आई इस शो सीरियल में तेजस्वी ने रागिनी का किरदार निभाया था।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

तेजस्वी प्रकाश की बिग बॉस 15 की विजेता बन कर पूरे देश में फेमस हो गईं। इसके बाद लोगों ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी में भी काफी पसंद किया। हालांकि अब लगता है कि तेजस्वी प्रकाश भी टीवी से ब्रेक लेकर ओटीटी की दुनिया में कदम रखने का पूरा मन बना लिया है।

Back to top button