Twitter हैंडल का बदला Logo, उड़ गई चिड़िया,कंपनी हेडक्वॉर्टर्स पर दिखा X

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म टि्वटर (Twitter) को एलन मस्‍क(Elon Musk)ने जबसे खरीदा है, तभी से कुछ न कुछ बदलाव जारी है| मस्‍क ने पिछले दिनों एक ट्वीट के जरिये बताया कि इस प्‍लेटफॉर्म का लोगो नीली चिडि़या के बजाए एक्‍स (X) रखा जाएगा तो ज्‍यादातर लोगों ने इसके पक्ष में हामी भी भर दी| अब कंपनी की नई सीईओ लिंडा यासिरानो (Linda Yaccarino) ने नए लोगो और बदलाव को X-फैक्‍टर बताया है|

Twitter हैंडल का बदला Logo(सूत्र-ट्विटर)

लिंडा ने टि्वटर पर एकसाथ कई पोस्‍ट डालते हुए लिखा- यह बिजनेस और जिंदगी में बहुत ही दुर्लभ चीज है, जब आपको एक और बड़ा प्रभाव डालने के लिए दूसरा चांस मिल रहा हो. टि्वटर इसी तरह का एक प्रभावी बदलाव कर रहा है, जो हमारे कम्‍युनिकेट करने के तरीके को बदल देगा. अब एक्‍स (X) ग्‍लोबल टाउन में पूरी तरह बदलाव करने के लिए तैयार है.

लिंडा ने ट्वीट किया कि X ही बातचीत का नया भविष्‍य होगा. यह प्‍लेटफॉर्म ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, पेमेंट-बैंकिंग जैसे काम का भी केंद्र बनेगा. इतना ही हमारा प्‍लेटफॉर्म ग्‍लोबल मार्केटप्‍लेट बनेगा, जहां आइडियाज के अलावा सामान, सर्विस और अवसरों को एक-दूसरे के साथ शेयर किया जा सकेगा. AI और X से लैस यह प्‍लेटफॉर्म अब सभी तरीकों से हमें जोड़ने का काम करेगा, जो हमने अभी सोचना ही शुरू किया है.

टि्वटर की नए सीईओ ने कहा, वर्षों से फैंस और आलोचक इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म को ज्‍यादा बड़ा और तेज बनाने के साथ उनकी क्षमताओं को पूरा करने वाला बनते हुए देखना चाहते हैं. X इस सारे काम को और ज्‍यादा बेहतर तरीके से कर सकता है. हम X पर 8 महीने से तैयारी कर रहे हैं और इस फीचर को लांच करने से पहले इसे पूरी तरह आकार देने पर काम कर रहे हैं. असल में इस बदलाव की कोई लिमिट नहीं है. X ही वह प्‍लेटफॉर्म है जो इसे डिलीवर कर सकता है और सबकुछ बदल सकता है. मैं अपनी टीम के साथ आगे काम करने को लेकर उत्‍सुक हूं. साथ ही अपने हर पार्टनर के साथ X को दुनिया में लाने के लिए उत्‍साहित हूं.

Twitter हैंडल का बदला Logo(सूत्र-ट्विटर)
Back to top button