Twitter के CEO का पद छोड़ सकते है एलन मस्क
वर्तमान में बोर्ड के एकमात्र सदस्य के रूप में सेवा दे रहे है एलन मस्क और उनके नेतृत्व में ट्विटर पर सभी टीमों की बारीकी से निगरानी भी कर रहे हैं।
सोशल प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर रहा है कि वे जल्द ही ट्विटर के CEO का पद छोड़ देंगे। हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है।
बुधवार सुबह एलन मस्क ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि जैसे ही मुझे कोई ऐसा ‘मूर्ख’ मिलेगा जो इस पद के लायक लगेगा तो मैं ट्विटर के CEO पोस्ट से इस्तीफा दे दूंगा और उसके बाद मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा।
एलन मस्क ने सोमवार को ट्विटर पर एक पोल के जरिए यूजर्स से सवाल पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के CEO का पद छोड़ देना चाहिए? मस्क ने यूजर्स से हां और न में जवाब मांगा था। मंगलवार सुबह पोल का नतीजा सामने आया था।
नतीजे के मुताबिक, ट्विटर यूजर्स चाहते हैं कि मस्क ट्विटर चीफ के पद से हट जाएं। लगभग 57.5 प्रतिशत ट्विटर यूजर्स ने मस्क के पद छोड़ने के पक्ष में मतदान किया, जबकि 42.5 प्रतिशत अभी भी चाहते हैं कि वह कंपनी का नेतृत्व करें।1.7 करोड़ से अधिक ट्विटर यूजर्स ने पोल का जवाब दिया।
अब, सवाल यह है – क्या मस्क वास्तव में कंपनी के प्रमुख के रूप में पद छोड़ देंगे, या पोल सिर्फ एक और पब्लिसिटी स्टंट था।
मस्क वर्तमान में बोर्ड के एकमात्र सदस्य के रूप में सेवा दे रहे हैं और उनके नेतृत्व में ट्विटर पर सभी टीमों की बारीकी से निगरानी भी कर रहे हैं। अरबपति ने अक्टूबर में ट्विटर बॉस का पदभार संभालते ही अधिकांश शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था, जिनमें पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी प्रमुख विजय गड्डे और कई अन्य शामिल थे।