U19 Women’s T20 World Cup: भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी में भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (U19 Women’s T20 World Cup) ने सात समंदर पार इतिहास रच दिया | ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की महिला टीम किसी भी लेवल पर वर्ल्ड चैंपियन बनी है | भारत ने साउथ अफ्रीका में पहली बार आयोजित आईसीसी महिला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर विश्व चैंपियन बनने का मुकाम हासिल किया|
पेसर तितास साधु (Titas Sadhu) के साथ स्पिनर अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 36 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया| भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर समेटने के बाद 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया|
मैच खत्म होने के बाद जब शेफाली वर्मा के चेहरे पर बड़ी स्माइल थी, लेकिन बाद में वह भावुक हो गईं और रोने लगीं| शेफाली ने आईसीसी की ओर से पहली बार आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 7 मैचों में 172 रन जुटाए| वह सर्वाधिक रन बनाने वाली बैटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं|
इतिहास रचने के बाद शेफाली ने कहा कि जिस तरह से ये लड़किया प्रदर्शन कर रही हैं और एक दूसरे को सपोर्ट कर रही हैं उससे मैं बहुत खुश हूं| शेफाली ने बीसीसीआई सहित सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद दिया| फाइनल मुकाबले में शेफाली ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था|