Breaking: आकाश में UFO, राफेल जेट से पीछा, क्या धरती पर आएंगे एलियंस?

Big Breaking: मणिपुर के इंफाल में UFO को दिखने का मामला सामने आया है। UFO को देखने जाने के बाद वायुसेना ने एक्शन लेते हुए दो राफेल जेट(Rafale) को यूएफओ का पता लगाने के लिए भेजा।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया रिपोर्ट्स

वायुसेना ने आसमान ने दिखे यूएफओ (unidentified flying objects) की खोजबीन में जुटी हुई है। यह पहला मामला है जब वायुसेना ने यूएफओ की संभावना को देखते हुए फाइटर जेट से सर्च ऑपरेशन लांच किया है। यूएफओ को सबसे पहले इंफाल एयरपोर्ट से देखा गया। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालने वाली सीआईएसएफ ने फ्लाइट के संचालन को रोक दिया। सीआईएसएफ के इनपुट पर वायुसेना ने अपने दो राफेल खोज में भेजे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेस्टर्न वायु सेना की वेस्टर्न कमांड को सूचना मिली कि इंफाल एयरपोर्ट पर यूएफओ को देखा गया है। इसके बाद वायुसेना एक्शन में आई और फिर तत्काल हाशीमारा एयरबेस से राफेल को रवाना किया गया। वायुसेना को सर्च ऑपरेशन में तुरंत कोई यूएफओ नहीं दिखा, लेकिन वायुसेना इंफाल एयरपोर्ट पर आकाश में यूएफओ की मौजूदगी जैसे विजुअल सामने आने के बाद अलर्ट मोड में है। इंफाल एयरपोर्ट पर यूएफओ को 19 नवंबर को देखा गया। यूएफओ को देखे जाने के विजुअल सामने आने के बाद अभी इंफाल और आसपास काफी अलर्ट है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्वी वायु कमान ने लिखा है कि IAF ने इंफाल हवाई अड्डे से यूएफओ के इनपुट के आधार पर अपने एयर डिफेंस रिस्पांस मैकेनिज्म को सक्रिय किया, लेकिन इसके बाद छोटी वस्तु नजर नहीं आई।

इंफाल एयरपोर्ट से यूएफओ को देखे जाने की घटना दोपहर बाद 2.30 बजे के करीब सामने आई। इसके बाद सीआईएसएफ ने यह जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। इसके बाद वायुसेना को सूचित किया गया और फिर कुछ देर के लिए नागरिक विमानों की उड़ानों को रोक दिया गया। वायुसेना के राफेल जेट फाइटरों ने यूएफओ देखे जाने वाले क्षेत्र में जाकर छानबीन की। दोनों राफेल जेट सर्च पहली सर्च में अभी तक यूएफओ की पुष्टि नहीं हुई। वायुसेना ने फ्रांस से मिले राफेल जेट को हाशीमारा एयरबेस पर तैनात किया है। यह एयरबेस पश्चिम बंगाल में है।

Back to top button