Ujjain Rape: उज्जैन में हैवानियत की शिकार हुई मासूम बच्ची, खून से लथपथ सड़क पर लगाती रही मदद की गुहार
उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ जो कुछ हुआ उससे इंसानियत शर्मसार है. खून से लथपथ एक नाबालिग लड़की सड़क पर लोगों से मदद मांगती रही, लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की, बाद में पता चला कि उसका रेप हुआ है. काफी देर तक मदद की गुहार लगाती हुई ये बच्ची जब एक आश्रम के पास पहुंची तब जा कर उसे मदद मिली. जानकारी के अनुसार, राहुल शर्मा नाम के पुजारी ने बच्ची की मदद की व उसे अस्पताल पहुंचाया.
आपको बता दें कि, राहुल शर्मा उज्जैन शहर से करीब 15 किमी दूर बड़नगर रोड स्थित एक आश्रम से जुड़े हैं. सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे, वह किसी काम के लिए आश्रम से बाहर जा रहे थे, तभी उन्होंने गेट के पास खून से लथपथ व अर्धनग्न अवस्था में बच्ची को देखा – पुजारी ने बताया “मैंने उसे अपने कपड़े दिए. उसका खून बह रहा था. वह बोल नहीं पा रही थी. उसकी आंखें सूजी हुई थीं. मैंने 100 नंबर पर फोन किया. जब मैं हेल्पलाइन पर पुलिस तक नहीं पहुंच सका, तो मैंने महाकाल पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और उन्हें स्थिति के बारे में सूचित किया. पुलिस लगभग 20 मिनट में आश्रम पहुंची’.
सीसीटीवी वीडियो उज्जैन के तिरुपति ड्रीम्ज कॉलोनी का बताया जाता है. वीडियो में दिख रहा एक शख्स बच्ची से कुछ पूछताछ कर रहा है, लेकिन बदहवास बच्ची हड़बड़ाकर आगे बढ़ जाती है. पीड़िता के मुताबिक, जीवन खेरी में वो ऑटो पर बैठी थी. जीवन खेरी से दांडी आश्रम तक के आठ किलोमीटर लंबे मार्ग के तमाम CCTV फुटेज खंगाले गए और आखिरकर पुलिस ने राकेश नाम के 38 साल के आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
राकेश के ऑटो पर पुलिस को खून के धब्बे भी मिले हैं. राकेश के तीन साथी ऑटो ड्राइवरों को भी पुलिस ने इस केस के सिलसिले में पकड़ा है. आरोपी पर कानूनी शिकंजा ऑटो पर मिले खून के धब्बों की फॉरेंसिंक जांच की जा रही है.