Ukrain Dron Attack: मास्को एयर डिफेंस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को किया नाकाम
Ukraine Attacks Moscow: मास्को एयर डिफेंस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को किया नाकामरूस की राजधानी मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने शुक्रवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर जानकारी दी कि मॉस्को की वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस) ने शुक्रवार सुबह यूक्रेनी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया।
मॉस्को के कई हिस्सों में ड्रोन हमले किए गए। इनमें राजधानी के दक्षिण-पूर्व में स्थित कोलोमना और रामेंस्की शहरी जिले शामिल हैं। इन इलाकों में वायु रक्षा बलों ने ड्रोन को सफलतापूर्वक नष्ट किया। सोबयानिन ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, गिरने वाले मलबे से कोई गंभीर नुकसान या हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी लिखा कि प्रभावित इलाकों में आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तुरंत भेजा गया था।
मॉस्को के पास स्थित पोडोल्स्क शहरी जिले में दो और ड्रोन को वायु रक्षा प्रणालियों ने मार गिराया। इसके अलावा, रूसी बलों ने ट्रॉट्स्की प्रशासनिक जिले में एक ड्रोन और श्योलकोवो शहरी जिले में एक अन्य ड्रोन को भी नष्ट कर दिया।
एहतियाती उपायों के तहत, मास्को के वनुकोवो, डोमोडेडोवो और जुकोवस्की हवाई अड्डों पर विमानों के आगमन और प्रस्थान पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए थे।
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में, यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद में सेंटर फॉर काउंटरिंग डिसइनफॉरमेशन के प्रमुख एंड्री कोवलेंको ने दावा किया था कि यूक्रेनी सेना ने रूस के पश्चिमी स्मोलेंस्क क्षेत्र में एक रूसी विमानन संयंत्र पर हमला किया था। कोवलेंको ने बताया कि यह संयंत्र सैन्य विमानों, खासकर एसयू-25 लड़ाकू विमानों का निर्माण करता है। साथ ही यह संयंत्र लड़ाकू विमानन उपकरणों के रखरखाव का भी काम करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह संयंत्र रूस के अन्य रक्षा उद्योगों से निकटता से जुड़ा हुआ है, जो आधुनिक विमानन प्रणालियों के निर्माण में मदद करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस हमले के लिए कौन से साधन इस्तेमाल किए गए थे। इसके अलावा, ड्रोन ने रूस के पश्चिमी वोरोनिश क्षेत्र में स्थित एक तेल डिपो पर भी हमला किया।
यह भी पढ़ें…
ट्रम्प के फैसले से ‘खतरे में मासूमों की जान’…जबरन C-सेक्शन करवा रहीं भारतीय मांएं
BRICS देशों पर खफा अमेरिका… चीन पर 10% टैरिफ लगाकर ट्रंप ने दिए संकेत
US Citizenship: ट्रंप के ऑर्डर ने उड़ाई लाखों भारतीयों की नींद! जानिए क्या है मामला…?