यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला! सारातोव में 38 मंजिला इमारत पर 9/11 की तर्ज पर हुआ अटैक

Ukraine Drone Attack on Russia: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. रूस के सारातोव में सोमवार को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर जैसा हमला हुआ है। रूस के एक 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमला कर दुनिया को चौंका दिया है. इसमें 4 लोग घायल हुए। रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया।

इसके पलटवार में रूस ने यूक्रेनी शहर कीव, खार्कीव, ओडेसा और लीव समेत 12 शहरों पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हमला सुबह के वक्त ही हुआ है। यूक्रेनी एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया कि कीव पर अटैक 11 TU-95 स्ट्रैटेजिक बॉम्बर्स, किंझल बैलिस्टिक मिसाइलें से किया गया। अभी तक एक रिहायशी इमारत के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

इससे पहले भी रूस पर हो चूका है ड्रोन हमला
यूक्रेन ने पिछले सप्ताह भी रूस पर हमला किया था और 45 ड्रोन दागे थे.यूक्रेन ने 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से पहली बार रूस पर इतने बड़े हमले किए. हालांकि, रूस ने यूक्रेन के सभी ड्रोन नष्ट कर दिए थे. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि मॉस्को ने यूक्रेन के 45 ड्रोन नष्ट किए. उसने बताया कि 11 ड्रोन मॉस्को क्षेत्र के ऊपर नष्ट किए गए, 23 ड्रोन ब्रायंस्क क्षेत्र, छह बेलगोरोद, तीन कलुगा और दो कुर्स क्षेत्र में नष्ट किए गए थे.

यूक्रेन को भरी पड़ सकता है रूस पर अटैक
अब तक रूस लगातार यूक्रेन पर हमला करता रहा है, लेकिन यूक्रेन के इस पलटवार से दुनिया को बता दिया है कि रूस इस युद्ध में एकतरफा नहीं जीत सकता है. हालांकि, इस हमले के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर भारी पड़ सकता है और रूस बड़ा हमला कर सकता है.

भयावह रूप लेती जा रही यूक्रेन और रूस की लड़ाई
यूक्रेन की वायुसेना ने 11 रूसी बमवर्षक विमानों के साथ-साथ रूस की ओर से कामिकेज ड्रोन की गतिविधि की सूचना दी थी। इसके बाद कई मिसाइल लॉन्च होने की बात एयरफोर्स ने कही। हालांकि बाद में यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूसी बमवर्षक विमान 11 नहीं बल्कि छह थे। यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि बड़े पैमाने पर रूसी सेना ने ड्रोन और मिसाइल लॉन्च करते हुए उनकी जमीन को निशना बनाया है।

रूस और यूक्रेन में जंग फरवरी 2022 से चल रही है लेकिन हाल के दिनों में यह भयावह रूप लेती जा रही है। यूक्रेन ने हालिया समय में रूस के बड़े क्षेत्र पर कब्जा जमाया है। यूक्रेनी आर्मी ने हाल ही में रूस के सारातोव शहर की सबसे बड़ी बिल्डिंग पर ड्रोन से हमला कर बड़ा नुकसान पहुंचाया था। यूक्रेन ने रूस के सारातोव क्षेत्र के दो प्रमुख शहरों में यूक्रेन ने ड्रोन से हमले किए। इसके बाद माना जा रहा था कि रूस पलटवार करेगा। ऐसा हुआ और सोमवार सुबह रूस की ओर से यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल दागी गई।

यह भी पढ़ें…

Back to top button