सरकार से खरीदें सस्ता सोना, 29 नवम्बर से शुरू है स्वर्ण बॉन्ड योजना

sovereign gold bond

नई दिल्ली। शादी के सीजन में गोल्ड की खरीदारी बढ़ जाती है। अधिकतर लोग फिजिकल गोल्ड खरीदने पर जोर देते हैं। हालांकि, इसकी प्योरिटी से लेकर सेफ्टी तक की चिंताएं बनी रहती हैं।

दूसरी ओर अगर आप केंद्र सरकार की स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत गोल्ड की खरीदारी करते हैं तो इन चिंताओं से मुक्त रहेंगे।

अहम बात ये है कि सरकार इस तरह के गोल्ड खरीदारी पर ब्याज भी देती है। आइए जानते हैं कि स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत गोल्ड की कीमत कितनी है।

कितनी है कीमत

केंद्रीय रिजर्व बैंक, स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत गोल्ड की कीमत तय करता है। इस बार रिजर्व बैंक ने मूल्य दायरा 4,791 रुपए प्रति ग्राम तय किया है।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया गया है। ऐसे निवेशकों के लिए प्रति ग्राम गोल्ड की कीमत 4,741 रुपये होगी।

कब तक है मौका

स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत गोल्ड के लिए आवेदन 29 नवंबर से पांच दिनों तक किया जा सकेगा। यह योजना तीन दिसंबर को बंद होगी। मतलब ये है कि आपके पास 3 दिसंबर तक गोल्ड बॉन्ड खरीदने का मौका है।

आपको बता दें कि ये गोल्ड फिजिकल नहीं बल्कि बॉन्ड की तरह खरीदे जा सकते हैं। मतलब ये कि आप इसे पहन या छू नहीं सकते हैं। इसमें प्योरिटी या सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं रहती है।

ये योजना सिर्फ निवेश के लिए है। इसमें आप एक ग्राम से 4 किलो तक की खरीदारी कर सकते हैं। वहीं, सरकार 2.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button