Budget 2024: अंतरिम बजट पेश कर रहीं हैं निर्मला सीतारमण, बजट की बड़ी घोषणाएं..

Union Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा- हमारी सरकार मध्यम वर्ग के पात्र लोगों को अपना घर खरीदने या बनाने में मदद करने के लिए एक योजना शुरू करेगी.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. यह मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट होगा. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अंतरिम बजट मुख्य रूप से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने पर केंद्रित होता है, लेकिन इसमें कई प्रमुख उम्मीदे होती हैं. एक अंतरिम बजट, जिसे अक्सर वोट-ऑन-अकाउंट के रूप में जाना जाता है, कुछ महीनों के लिए सरकार द्वारा प्रस्तुत एक वित्तीय योजना होती है. इसे अक्सर उस समय पेश किया जाता है, जब सरकार का कार्यकाल समाप्त होने में कम समय बचा रहता है. 

वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट से आम लोगों और खास तौर पर टैक्स पेयर्स को खासी उम्मीद है. वहीं, जानकारों का मानना है कि चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार इस बजट में आम जनता को कई बड़ी राहत दे सकती है.

सरकार के पहले अंतरिम बजट यानी 2019 के बजट (Budget 2019) पर नजर डाले तो इसमें कई बड़े ऐलान किए गए थे. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) से लेकर इनकम टैक्‍स (Income Tax) में बदलाव संबंधी आम लोगों के लिए कई घोषणाएं हुई थीं. आइए 2019 के अंतरिम बजट के पांच मुख्‍य बदलाव के बारे में जानते हैं.

हेल्थ केयर सेक्टर में आवंटन बढ़ाने पर जोर
दरअसल कोविड 19 महामारी के बाद से ही हेल्थ सेक्टर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. इस बार मोदी सरकार हेल्थ केयर सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने के साथ-साथ पॉलिसी के लेवल पर बदलाव कर सकती है. इससे हेल्थकेयर सर्विसेज तक आम लोग भी फायदा ले सकेंगे.

वर्ष 2020-21 में बजट (Budget 2024) के दौरान महामारी की दस्तक के चलते हेल्थ सेक्टर को 67,112 करोड़ रुपए मिले थे. वहीं 2019-20 की बात करें तो इस दौरान सरकार ने 63,538 करोड़ रुपए हेल्थ सेक्टर को दिए थे. जबकि इससे पहले के वर्ष में 55,949 करोड़ रुपए वित्त मंत्री की ओर से दिए गए थे. जबकि इस बार ये आंकड़ा 75 हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.

हेल्थ बजट में 20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद
सरकार से इस बजट में ( Budget 2024) हेल्थ सेक्टर को 20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है. बीमा, टीके, टेक्नोलॉजी से लेकर अन्य रिसर्च कामों के लिए स्वास्थ्य संगठन और संस्थाएं चाहती हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में 20 फीसदी तक इजाफा करे.

TDS लिमिट में बढ़ोतरी
इस अंतरिम बजट (Interim Budget) में बैंक और डाकघर से अर्जित ब्‍याज पर TDS को 10,000 रुपये बढ़ाकर 40,000 रुपये कर दिया गया था. रेंट वाले इनकम पर 1,80,000 रुपये से बढ़ाकर 2,40,000 रुपये कर दिया गया था.

रोजगार के लिए खास ऐलान
तत्‍कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goel) ने कहा कि गरीब परिवारों को आगे बढ़ाने के लिए 10% आरक्षण को पूरा करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में 25% अतिरिक्त सीटें दी जाएंगी. वहीं 2019 में रक्षा बजट (Defence Budget) पहली बार 3,00,000 करोड़ रुपये का पेश किया गया था, जबकि रेलवे के लिए 1,58,658 करोड़ रुपये का बजट (Railway Budget) ऐलान किया था.

 टैक्‍स को लेकर हुआ था ये बदलाव
2019 के अंतरिम बजट में सरकार ने मध्‍यम वर्ग के लोगों राहत देते हुए 10 हजार रुपये स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट बढ़ा दी थी. पहले स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन 40,000 रुपये था, जो बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया था.

Union Interim Budget 2024 लाइव अपडेट देखें….सौजन्य: संसद TV

Back to top button