ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थीं और उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। पिछले तीन महीने से उनका इलाज AIIMS भोपाल में चल रहा था। सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थीं। कल उनका ग्‍वालियर में अंतिम संंस्‍कार किया जाएगा।

दो सप्ताह से नाजुक थी स्थिति

आपको बता दें पिछले कई दिनों से माधवी राजे सिंधिया वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। कई दिनों से उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हो रहा था और आज सुबह 9:28 मिनिट पर उन्होंने दिल्ली एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया जाएगा। बता दे कि माधवी राजे सिंधिया की पिछले दो सप्ताह स्थिति बेहद नाजुक थी।

ज्योतिरादित्य को अपनी मां के काफी करीब माना जाता है। मां की तबियत ठीक नहीं होने की वजह से ज्योतिरादित्य भी भाजपा के कार्यक्रमों से दूर ही रहे। सिर्फ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद से वे लगातार दिल्ली में ही बने हुए थे। चुनाव प्रचार के दौरान भी बीच-बीच में दिल्ली दौरा करते रहे। चुनाव प्रचार थमते ही ज्योतिरादित्य का पूरा परिवार दिल्ली आ गया था।

Back to top button