गुमनाम जिंदगी सवालों में, 11 की उम्र में हीरोइन बनीं जैस्मिन हुईं लापता

Bollywood Actress: वो ऐक्ट्रेस जिसने केवल 11 साल की उम्र में ही अपनी पहली फिल्म की थी । उनको बचपन से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी जिसकी वजह से वह अपने स्कूल के कल्चरल फंक्शंस में हिस्सा लेती रहती थी। एक बार उस वक्त के मशहूर डायरेक्टर एन.डी.कोठारी उस वक्त उनके स्कूल फंक्शन में शामिल हुए थे। उन्हें इस तरह से परफॉर्म करता हुआ देख एन.डी.कोठारी उनकी खूबसूरती देखकर इतना चौंक गए कि उन्होंने फंक्शन खत्म होते ही जैस्मिन को अपनी फिल्म ऑफर करदी। उन्होंने उनके घर वालों से बात की और उन्हें मना लिया, फिर एक्टिंग में दिलचस्पी होने के कारण जैस्मिन धुन्ना ने भी फिल्म के लिए हां कर दी। उन्होंने फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ से अपना डेब्यू किया और लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए।

जैस्मिन ने फिल्म ‘डिवोर्स’ में विजयेंद्र घाटगे, शर्मिला टैगोर, बिंदू, जगदीप, केष्टो मुखर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की। विजयेंद्र घाटगे के साथ बनी उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया, हालांकि 1984 में रिलीज हुई ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। जैस्मिन की फिल्में फ्लॉप जरूर हो रही थीं, लेकिन हर फिल्म के साथ उनकी खूबसूरती की चर्चा बढ़ती जा रही थी।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

‘दो गज जमीन के नीचे’, ‘अंधेरा’, ‘तहखाना’, ‘गेस्ट हाउस’, ‘पुराना मंदिर’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले रामसे ब्रदर्स अपनी अगली फिल्म वीराना के लिए उन्हें प्रपोज़ किया। एक बड़ी फिल्म का इंतजार कर रहीं जैस्मिन झट से इस फिल्म में बोल्ड सीन करने के लिए राजी हो गईं। 1985 में ही रामसे ब्रदर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। फिल्म में जैस्मिन के साथ हेमंत बिरजे, विजयेंद्र घाटगे, गुलशन ग्रोवर, सतीश शाह, कुलभूषण खरबंदा अहम किरदारों में थे।1985 में बननी शुरू हुई फिल्म ‘वीराना’ साल 1987 तक बनकर तैयार हो गई। उस समय तक रामसे ब्रदर्स की ज्यादातर फिल्में सेंसर बोर्ड की नजरों से बच जाया करती थीं, लेकिन जब ‘’वीराना’’ बनी तो इस पर सेंसर बोर्ड की कड़ी नजरें थीं।…

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

इसी बीच खबरें रहीं कि दाऊद इब्राहिम लगातार जैस्मिन को धमकियां दिलवा रहा है। धमकियों में कहा गया था कि अगर जैस्मिन उनसे नहीं मिलीं तो उन्हें जान का खतरा हो सकता है।उस समय छपीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैस्मिन ने दाऊद इब्राहिम की धमकियों से परेशान होकर मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। लेकिन उस दौर में अंडरवर्ल्ड का ऐसा दबदबा था कि पुलिस भी जैस्मिन की कोई मदद नहीं कर सकी।

महज तीन फिल्मों में नजर आईं जैस्मिन को लोगों की नजरों से दूर हुए अब 35 साल बीत चुके है, लेकिन न ही उनसे जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी मिल सकी है न ही उन्हें कहीं देखा गया है।

Back to top button