UP: आगरा में सेना का विमान क्रैश… उड़ान भरते ही MiG-29 बना आग का गोला

Airforce Plane Crashed in Agra: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी से एक बड़ा विमान हादसे की खबर सामने आई है। आगरा में सेना का MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई. पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है. यह विमान कागारौल-सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त विमान से करीब दो किलोमीटर दूर पायलट और उसके साथी गिरे मिले हैं.

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं. स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच रही है. खेतों में विमान को गिरता देख गांव के लोग भी तुरंत वहां पहुंच गए. हादसे के तुरंत बाद जांच के आदेश जारी किए गए हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है ताकि मामले की गहन पड़ताल की जा सके.

खेत में गिरा विमान…टला बड़ा हादसा
राहत की बात रही कि विमान आगरा के बस्ती वाले इलाके में नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था. विमान एक खेत में गिरा, जिसके बाद उसमें आग गई. मिग-29 लड़ाकू विमान कई सालों से सेना में अपने सेवा दे रहे हैं. सरकार इन विमानों को धीरे-धीरे रिटायर भी कर रही है.

दो किलोमीटर दूर मिले पायलट
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले हैं। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ी क्षति हो सकती थी।

पंजाब से भरी थी विमान ने उड़ान
शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह मिग-29 विमान था, जो पंजाब के आदमपुर से उड़ा था। फिलहाल घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें…

Back to top button