UP Board Exam: कल से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, नए नियम लागु?

UP Board Exam: इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा सरकार की कड़ी निगरानी में कराई जाएगी। यूपी बोर्ड आंसर शीट में भी प्रयोग किया जा रहा है, जिससे नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोका जा सके। छात्र नीचे सभी दिशा निर्देश अच्छे से पढ़ लें।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं. बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. स्टेट बोर्ड्स की बात करें तो यूपी बोर्ड से सबसे ज्यादा संख्या में कैंडिडेट्स हर साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देते हैं. इस बार भी ये संख्या 55 लाख से ज्यादा है. करीब 29 लाख कैंडिडेट्स दसवीं की और 25 लाख कैंडिडेट्स बारहवीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. राज्य के 75 जिलों में 8265 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. जानते हैं परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश.

इस साल यूपी बोर्ड में इतने लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल एग्जाम में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी बैठेंगे। इनमें से हाईस्कूल UP Board 10th Exam 2024) में 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट (UP Board 12th Exam 2024) में 25 लाख 77 हजार 997 परीक्षार्थी हैं। आपको बता दें कि UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगी। इसके साथ ही, इस साल यूपी बोर्ड के एग्जाम मात्र 19 दिन में पूरे हो जाएंगे।

75 जिलों में बनाए गए हजारों परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 8265 केंद्र बनाए गए हैं (UP Board Exam Centres). यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 29 लाख 47 हजार 311 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 25 लाख 77 हजार 997 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं (UP Board 10, 12 Exams 2024). कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर में बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी। इसके साथ ही, एग्जाम देने जाने से पहले सभी परीक्षार्थी नीचे दिए जरूरी गाइडलाइन्स जरूर पढ़ें।

ये हैं जरूरी गाइडलाइन्स

  • परीक्षा के लिए निकलने से पहले एडमिट कार्ड जरूर रख लें और एक दिन पहले ही चेक लिस्ट बना लें. एग्जाम के लिए जाने से पहले देख लें कि आपने सारा सामान रख लिया है कि नहीं. इसमें स्टेशनरी आइटम, प्रवेश-पत्र आदि आएंगे.
  • प्रवेश-पत्र पर दिए निर्देशों को ठीक से पढ़ लें और एग्जाम वाले दिन सभी का पालन करें.
  • रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही केंद्र पहुंच जाएं. थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर घर से चलें और एकदम टाइम पर पहुंचने या निकलने की गलती न करें. लेट होने का स्ट्रेस आपका तनाव बढ़ा सकता है और ये घबराहट एग्जाम खराब कर सकती है.
  • किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज, वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन जैसे आइटम अपने साथ केंद्र न ले जाएं.
  • इसके साथ ही एक्सपेंसिव ज्यूलरी, हेवी एक्सेसरीज, हाई हील सैंडिल जैसी चीजें भी एवॉएड करें.
  • केवल जो स्टेशनरी आइटम परमिटेड हों, उन्हें ही अपने साथ लेकर जाएं. एक ट्रांसपैरेंट बॉक्स में सामान रखें तो बेहतर होगा.
  • पेपर हाथ में आने के बाद उसे ठीक से पढ़ लें और सारे इंस्ट्रक्शंस भी ठीक से देख लें उसके बाद ही लिखना शुरू करें.
  • कॉपी पर कांट-छांट न करें और ओवर राइटिंग से बचें. अगर कुछ गलत हो जाए तो एक लाइन बनाकर उसे सफाई से काट दें.
  • परीक्षा का समय पूरा होने से पहले हॉल से न निकलें.
  • किसी भी प्रकार के गलत काम में इंगेज न हों. इस बार नकल को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सख्ती बरती जा रही है.
Back to top button