
यूपी बोर्ड बारहवीं की टॉपर बनी प्रयागराज की महक, देखें पूरी लिस्ट
UP Board 12th Result 2025: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने 12वीं का रिजल्ट जारी दिया गया है। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है।
UP Board 12th Result 2025: यूपी बोर्ड बारहवीं के रिजल्ट में इस 81.15 प्रतिशत छात्र पास हुए. खास बात ये है कि इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है. प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.80 अंकों के साथ परीक्षा को टॉप की है.उन्होंने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

खास बात ये है कि इस बार दूसरे नंबर पर 4 छात्र रहे हैं जिनके 96.8% अंक आए हैं. इनमें अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव प्रयागराज की शिवानी और कौशांबी की अनुष्का शामिल हैं. तीसरे नंबर पर इटावा के चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की मोहिनी चौधरी रही हैं.
यूपी बोर्ड बारहवीं में इस बार 81.15 प्रतिशत छात्र पास हुए. इनमें पास होने वाले लड़के 1062616 तथा 1046158 लड़कियां हैं. खास बात ये है कि इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल जहां76.60 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं तो बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 86.37 प्रतिशत रहा है.
यूपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा
यूपी बोर्ड ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो पिछले कई साल में छात्राओं का दबदबा रहता है. 2024 के रिजल्ट की बात करें तो 93.40 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं थीं, जबकि लड़कों का प्रतिशत 86.05 प्रतिशत रहा था. इससे पहले 2023 में 93.34 % लड़कियां पास हुईं थीं, जबकि उससे पहले साल में 91.69% लड़कियां पास हुईं थीं.